सार्वजनिक क्षेत्र की विद्युत उत्पादक कंपनी नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) ने भादला सौर ऊर्जा परियोजना में 20 मेगावॉट क्षमता लोकार्पण किया.
एनटीपीसी ने बंबई शेयर बाजार को सूचना भेजी है. भादला सौर परियोजना के शुभारम्भ के साथ एनटीपीसी और एनटीपीसी समूह की कुल ऊर्जा उत्पादन क्षमता क्रमश: 205 मेगावॉट, 41,927 मेगावॉट और 48,893 मेगावॉट तक पहुंच गई है.
एनटीपीसी द्वारा बंबई शेयर बाजार को भेजी गई सूचना के अनुसार नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) ने भादला सौर ऊर्जा परियोजना की 20 मेगावॉट क्षमता को चालू कर दिया है.
मुख्य तथ्य-
- भादला सौर ऊर्जा परियोजना राजस्थान राज्य में स्थित है.एनटीपीसी ने पिछले महीने ही भादला सौर ऊर्जा परियोजना की कुल 260 में से 115 मेगावॉट क्षमता की शुरुआत कर दी.
- एनटीपीसी का वर्ष 2017 में विभिन्न अक्षय ऊर्जा स्रोतों से 1,000 मेगावॉट बिजली क्षमता जुटाने का लक्ष्य है.
- लक्ष्य प्राप्ति हेतु एनटीपीसी ने अब तक 310 मेगावॉट सौर ऊर्जा पीवी परियोजनाएं चालू कर लीं.
- इन परियोजनाओं में आंध्र प्रदेश अनंतपुर में 50 मेगावॉट सोलर पीवी परियोजना, राजस्थान में 260 मेगावॉट सोलर पीवी भादला परियोजना, मध्यप्रदेश में मंदसौर स्थित 250 मेगावॉट सोलर पीवी परियोजना प्रमुख है.
- इसके अलावा आठ मेगावॉट की लघु पन बिजली परियोजना पर भी नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन काम का रहा है.
सौर ऊर्जा के बारे में-
- सौर ऊर्जा को सीधे सूर्य से प्राप्त किया जाता है.
- सौर ऊर्जा से ही मौसम एवं जलवायु का परिवर्तन होता है.
- सौर ऊर्जा ही धरती पर सभी प्रकार के जीवन (पेड़-पौधे और जीव-जन्तु) का सहारा है.
- सौर ऊर्जा को विविध प्रकार से प्रयोग किया जाता है, किन्तु सूर्य की ऊर्जा को विद्युत उर्जा में बदलने को ही मुख्य रूप से सौर ऊर्जा के रूप में जाना जाता है.
- भारत में सौर ऊर्जा हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है.
- भारत की घनी आबादी और उच्च सौर आतपन सौर ऊर्जा को भारत हेतु एक आदर्श ऊर्जा स्रोत बनाता है.
- सौर ऊर्जा का स्वरूप अस्थिर है जिससे इसे ग्रिड में समायोजित नही किया जा सकता.
एनटीपीसी के बारे में-
- एनटीपीसी लिमिटेड का पूर्व नाम राष्ट्रीय तापविद्युत निगम है. इसकी स्थापना 07 नवम्बर 1975 को की गयी.
- एनटीपीसी भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कम्पनी है.
- वर्ष 2009 में जारी फोर्ब्स की ग्लोबल सूची में सन 2000 में इसका स्थान 317 वाँ था.
- एनटीपीसी भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी है जो मुम्बई स्टॉक विनिमय (Bombay Stock Exchange) में पंजीकृत है.
- वर्तमान में एनटीपीसी में भारत सरकार की हिस्सेदारी 89.5% है.
- एनटीपीसी की मौजूदा उत्पादन क्षमता 34414 है, वर्ष 2017 तक एनटीपीसी की उत्पादन क्षमता 75000 मेगावॉट का लक्ष्य निर्धारित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation