ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 28 अप्रैल 2016 को 100 पाइप्ड पेयजल आपूर्ति परियोजनाएं ग्रामीण क्षेत्रो के लिए शुरू कीं.
मुख्य मंत्री ने ये भी वादा किया की वे 2017 तक हर एक ग्राम पंचायत में पाइप पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराएँगे.
इस परियोजना की शुरुवात उत्कल गौरब मधुसुदन दस की बरसी के उपलक्ष के दौरान की गयी. दस ओडिशा के पहले स्नातक और अधिवक्ता थे.
यह राज्य के 107 गावों में रहने वाले 172000 ग्रामवासियों को लाभकारी होगा और इस परियोजना पर 72 करोड़ रूपए की लागत आएगा.
इससे पहले 20 अप्रैल 2016 को मुख्यमंत्री ने 100 शेहरी पेयजल परियोजनाओ की शुरुवात की थी.
अप्रैल 2016 के पहले सप्ताह में राज्य सरकार ने 195 करोड़ रूपए की लागत से 27711 गावों और शेहरो में नलकूप लगाने की घोसना की थी. ग्रामीण क्षेत्रो में सब ग्राम पंचायतो को पंचायत कोष का 30 प्रतिशत पाइप्ड पेयजल खर्चा करने के लिए दिशानिर्देश दिए गए.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation