अपतटीय गश्ती पोत आईसीजीएस शौर्य का लोकार्पण

May 7, 2016, 16:54 IST

गोवा स्थित रक्षा शिपयार्ड, गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) ने 5 मई 2016 को वास्को में भारतीय तटरक्षक जहाज (आईसीजीएस) शौर्य का लोकार्पण किया.

Goa Shipyard Limitedगोवा स्थित रक्षा शिपयार्ड, गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) ने 5 मई 2016 को वास्को में भारतीय तटरक्षक जहाज (आईसीजीएस) शौर्य का लोकार्पण किया. तटरक्षक श्रृंखला छह का यह पांचवां अपतटीय गश्ती पोत है. इसे भारतीय तटरक्षक बल ने इसका निर्माण वास्को स्थित रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम में किया.

उन्नत किस्म के इस ओपीवी का गोवा के राज्यपाल ने लोकार्पण किया. समुद्री परीक्षण के बाद मृदुला सिन्हा ने तटरक्षक बल को समर्पित किया. आईसीजीएस शौर्य 2017 के आरम्भ में ही अपनी सेवाएँ प्रदान करना आरम्भ कर देगा.

भारतीय तटरक्षक बल के जहाज शौर्य के बारे में-
• यह पोत 23 समुद्री मील की गति से दौड़ करने में सक्षम है और इसकी मारक क्षमता 6000 समुद्री मील तक है.
• इसे एकीकृत मशीनरी नियंत्रण प्रणाली और एकीकृत पुल प्रणाली की तरह राज्य के अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित किया जाएगा.
• नई पीढ़ी के इस ओपीवी में दो डीजल इंजन संचालित है.
• यह पोत पार्टी संचालन हेतु बोर्डिंग के लिए चार नावों को एक साथ लेकर जा सकता है.
• इसमे 30 मिमी की बंदूक और दो 12.7 मिमी की बंदूक अग्नि नियंत्रण प्रणाली के साथ सचालित हैं.
• देश में ही डिजाइन किया गया यह जहाज खोज और बचाव अभियान, प्रदूषण नियंत्रण और बाहरी अग्निशमन में सक्षम है.
• इसे सागर निगरानी के लिए और संचार की समुद्री लाइनों की निगरानी के लिए तैनात किया जाएगा.

जीएसएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शेखर मित्तल के अनुसार सभी छह जहाज 2017 तक तटरक्षक बल को समर्पित कर दिया जाएगा.

 

Manish Malhotra is a content writer with 10+ years of experience in the education industry in digital media. He?s a graduate in arts. At jagranjosh.com, Manish creates content related to Govt Job Notifications and can be reached at manish.malhotra@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News