पाकिस्तानी नौसेना ने 03 जनवरी 2018 को स्वदेश में निर्मित ‘हर्बा’ नौसैन्य क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया. इस मिसाइल के शामिल होने जाने से पाकिस्तानी नौसेना की ताकत काफी बढ़ जाएगा. इस मौके पर कई अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: चीन ने समुद्र के अंदर निगरानी रखने के लिए प्रणाली विकसित की
मुख्य तथ्य:
• इस मिसाइल का हाल में बेड़े में शामिल एक नए हमलावर पोत से प्रक्षेपण किया गया.
• ये मिसाइल सतह से सतह पर लक्ष्य को भेदने में सक्षम है.
• इसके साथ ही यह जमीन पर हमला कर सकती है.
• मिसाइल के सटीक लक्ष्य भेदने से हर्ब नेवल हथियार प्रणाली की क्षमता बढ़ गई है.
• इस क्रूज मिसाइल को कराची शिपयार्ड एंड इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड (केएस एंड ईडब्ल्यू) में बनाए गए, फास्ट अटैक्ट क्राफ्ट (मिसाइल) पीएनएस हिम्मत से लॉन्च किया गया.
नौसैन्य प्रमुख एडमिरल जफर महमूद अब्बासी ने कहा कि पाकिस्तानी नौसेना देश के समुद्री किनारों और हितों की रक्षा सुनिश्चित करेगी. सफल हथियार गोलीबारी ने एक बार फिर पाकिस्तानी नौसेना की विश्वसनीय गोलीबारी शक्ति और पाकिस्तानी रक्षा उद्योग द्वारा उच्च तकनीक वाले हथियारों के मामले में स्वदेशीकरण के त्रुटिकरण स्तर का प्रदर्शन किया.
पाकिस्तान ने इस मिसाइल को लांच कर आतंकियों को पनाह देने के मामले में अपने ऊपर बन रहे दबाव को कम करने की कोशिश की है. क्रूज मिसाइल फायरिंग के सफलतापूर्वक प्रदर्शन के बाद देश की गोलाबारी की विश्वसनीयता की ताकत को और बढ़ाएगी.
नासा ने ब्रह्मांड के रहस्यों का पता लगाने हेतु नया टेलिस्कोप तैयार किया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation