अमेरिका की दिग्गज दवा निर्माता कंपनी फाइजर ने केंद्र सरकार से कहा है कि उसका कोविड वैक्सीन भारत में कोरोनावायरस के वैरियंट के खिलाफ "उच्च प्रभावशीलता" दिखाता है. विशेषज्ञों का मानना है कि देश में संक्रमण और मौतों की विनाशकारी दूसरी लहर के पीछे यही वैरिएंट है.
फाइजर ने अपनी वैक्सीन के बारे में बताते हुए कहा कि उनका ये टीका 12 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को दिया जा सकता है. इसके साथ ही इसे स्टोर करना भी आसान है. इसे एक महीने के लिए 2-8 डिग्री के तापमान में रखा जा सकता है. इतना ही नही कंपनी का कहना ये भी है कि फाइजर भारत में फैले कोरोना स्ट्रेन पर काफी प्रभावी है.
वैक्सीन को जल्द मंजूरी देने की मांग
फाइजर ने भारत में उसकी कोविड-19 वैक्सीन को जल्द मंजूरी देने की मांग करते हुए भारतीय अधिकारियों से कहा है कि उसका टीका भारत में फैले कोरोना वैरियंट के खिलाफ काफी असरदार है और यह 12 वर्ष से अधिक आयु के बच्चो को भी लगाया जा सकता है.
अमेरिका सहित 116 देशों से क्षतिपूर्ति
फाइजर ने अमेरिका सहित 116 देशों से क्षतिपूर्ति के करार किये हैं. दुनियाभर में फाइजर टीके की अब तक 14.7 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. देश में इस समय दो वैक्सीन भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड लोगों को दी जा रही है. सरकार ने स्पुतनिक V को भी मंजूरी दी है हालांकि यह आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है. देश में कोविड-19 टीके की 20 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.
हर्जाना समेत कुछ अन्य छूट
फाइजर जुलाई से अक्टूबर 2021 के बीच भारत को फाइजर वैक्सीन की पांच करोड़ खुराक देने के लिए तैयार है. लेकिन उसके लिए उसने नुकसान होने पर हर्जाना समेत कुछ अन्य छूट मांगी है. फाइजर ने कहा है कि भारत सरकार को 44 देशों समेत डब्ल्यूएचओ से मिले अनुमोदन पर भरोसा करना चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation