ऑक्सीजन प्लांट्स लगाने हेतु PM Cares Fund से दिए गए 201 करोड़ रुपये

Jan 7, 2021, 10:08 IST

इन प्लांट्स के लगने के पब्लिक हेल्थ सिस्टम मजबूत होगा. साथ ही ऑक्सीजन की उपलब्धता सुदृढ़ होगी. ऑक्सीजन की पर्याप्त और निर्बाध आपूर्ति कोविड-19 के गंभीर मामलों के लिए एक बेहद जरूरी है. 

PM-Cares Fund allocates Rs. 201.58 crores for installation of PSA Oxygen Plants
PM-Cares Fund allocates Rs. 201.58 crores for installation of PSA Oxygen Plants

प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) से देश के विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य केंद्रों में 162 पीएसए मेडिकल ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट्स (ऑक्सीजन के उत्पादन के लिए संयंत्रों) की स्थापना के लिए 05 जनवरी 2021 को 201.58 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में दी गई.

कोरोना महामारी के दौरे में पीएम केयर फंड में मिली धनराशि  में कहां-कहां खर्च हुई है, इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने दी है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौर में लोगों के स्वैच्छिक मदद हेतु पीएम केयर फंड की स्थापना की गई थी. इसमें लोगों से बढ़-चढ़कर मदद की. इसके जरिए देश में कोरोना मरीजों हेतु अस्पताल बनाने सहित कई मद धनराशि खर्च की गई.

पीएम केयर फंड से खर्च की गई राशि

पीएम केयर फंड से कोरोना मरीजों के लिए बिहार के बिहटा में ईएसआइ मेडिकल कॉलेज में 500 बेड के अस्पताल की स्थापना की गई थी. पीएम केयर्स फंड से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-सरगुजा संभाग को 7.74 करोड़ रुपये मिले हैं. पीएम मोदी की पहल पर देश के सभी जिलों के कलेक्टर को पीएम केयर्स फंड से पैसे भेज दिए गए हैं.

पीएम केयर्स फंड से 201.58 करोड़ रुपये आवंटित

पीएम केयर्स फंड से 201.58 करोड़ रुपये 162 पीएसए मेडिकल ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट्स लगाने के लिए दिए गए हैं. इसमें से 137.33 करोड़ रुपये संयंत्रों की आपूर्ति और कमीशनिंग के लिए और 64.25 करोड़ रुपये केंद्रीय चिकित्सा आपूर्ति स्टोर (सीएमएएस) का प्रबंधन शुल्क और व्यापक वार्षिक अनुरक्षण अनुबंध के लिए दिए गए हैं.

162 प्लांट्स की क्षमता 154.19 मिट्रिक टन

इन 162 प्लांट्स की क्षमता 154.19 मिट्रिक टन होगी. इन्हें 32 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में लगाया जाएगा. इन्हें लगाने के लिए सरकारी अस्पतालों का चयन किया जा चुका है. प्लांट्स की वारंटी पहले तीन सालों की होगी. इसके बाद अगले सात सालों के लिए सीएएमसी (व्यापक वार्षिक रखरखाव अनुबंध) शामिल है.

प्लांट्स लगाने से फायेदे

इन प्लांट्स के लगने के पब्लिक हेल्थ सिस्टम मजबूत होगा. साथ ही ऑक्सीजन की उपलब्धता सुदृढ़ होगी. ऑक्सीजन की पर्याप्त और निर्बाध आपूर्ति कोविड​​-19 के गंभीर मामलों के लिए एक बेहद जरूरी है. इसके अतिरिक्त कई दूसरे मेडिकल कंडीशन में इसकी जररूत होती है. ये न केवल राज्यों/केंद्र शाशित प्रदेशों में ऑक्सीजन की उपबल्धता बढ़ाएगा बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में मरीजो को समय पर ढंग से ऑक्सीजन सहायता भी प्रदान करेगा.

पीएम केयर्स फंड: एक नजर में

केंद्र सरकार ने 28 मार्च को आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं राहत (पीएम केयर्स) कोष की स्थापना की थी. इसका प्राथमिक उद्देश्य कोविड-19 की वजह से उत्पन्न मौजूदा परिस्थिति से निपटना और प्रभावितों को राहत पहुंचाना था. इस कोष के प्रधानमंत्री पदेन अध्यक्ष बनाए गए हैं और रक्षामंत्री, गृहमंत्री और वित्तमंत्री पदेन न्यासी हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News