प्रधानमंत्री ने सोलापुर एवं आगरा में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया

Jan 9, 2019, 17:35 IST

प्रधानमंत्री ने सड़क परिवहन तथा संपर्क को प्रोत्‍साहन देते हुए चार लेन का सोलापुर-तुलजापुर-उस्‍मानाबाद एनएच-211 (नया एनएच-52) राष्‍ट्र को समर्पित किया.

PM Inaugurates Infrastructure Projects in Solapur Agra
PM Inaugurates Infrastructure Projects in Solapur Agra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 09 जनवरी 2019 को महाराष्ट्र स्थित सोलापुर तथा उत्तर प्रदेश स्थित आगरा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने सड़क परिवहन तथा संपर्क को प्रोत्‍साहन देते हुए 4 लेन का सोलापुर-तुलजापुर-उस्‍मानाबाद एनएच-211 (नया एनएच-52) राष्‍ट्र को समर्पित किया. चार लेन के उस्‍मानाबाद राजमार्ग से सोलापुर का महाराष्‍ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र से संपर्क सुधर जायेगा.

सोलापुर में आरंभ की गई परियोजनाएं

  • प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 30,000 मकान बनाने के लिए आधारशिला रखी है.
  • इन घरों से कचरा उठाने वाले, रिक्‍शा चालक, कपड़ा मजदूर, बीडी मज़दूर जैसे गरीब बेघर लोग मुख्‍य रूप से लाभान्वित होंगे.
  • परियोजना की कुल लागत 1811.33 करोड़ रूपये है, जिसमें से कुल 750 करोड़ रूपये सहायता रूप में केन्‍द्र और राज्‍य सरकार द्वारा दिये जायेंगे.
  • प्रधानमंत्री ने स्‍वच्‍छ भारत के अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुए सोलापुर में भूमिगत सीवरेज प्रणाली तथा तीन जल शोधन संयंत्र राष्‍ट्र को समर्पित किये. इससे शहर का सीवरेज कवरेज बढेगा और शहर की स्‍वच्‍छता में सुधार होगा. नई सीवरेज प्रणाली पुरानी प्रणाली का स्‍थान लेगी और अमृत मिशन के अंतर्गत लागू किये जा रहे ट्रंक सीवर से भी जुड़ेगी.

आगरा में आरंभ की गई परियोजनाएं

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा स्‍मार्ट सिटी के लिए 1216 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी वाले एकीकृत कमान और नियंत्रण केन्‍द्र की आधारशिला रखी.
  • इसके अतिरिक्त उन्होंने आगरा में एस एन मेडिकल कॉलेज के उन्‍नयन के लिए भी आधारशिला रखी.
  • गंगाजल कार्यक्रम 2,880 करोड़ रूपये की परियोजना है, यह आगरा शहर को बेहतर जल सप्‍लाई प्रदान करेगी. इससे आगरा के निवासियों और पर्यटकों को लाभ मिलेगा.
  • आगरा में एस एन मेडिकल कॉलेज के उन्‍नयन की परियोजना 200 करोड़ रूपये की है. इसमें महिला अस्‍पताल में 100 बिस्‍तर का मातृत्‍व इकाई बनाना शामिल है.


यह भी पढ़ें: नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 लोकसभा में पारित


यह भी पढ़ें: सवर्णों को 10% आरक्षण देने संबंधी विधेयक लोकसभा में पारित

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News