PM Modi gujarat visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. प्रधानमंत्री 27 और 28 अगस्त तक गुजरात दौरे पर थे. 27 की शाम को उन्होंने अहमदाबाद में साबरमती नदी तट पर खादी उत्सव को संबोधित किया. अगले दिन के दौरे में प्रधानमंत्री ने भुज में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और भारत में सुजुकी के 40 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गांधीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया.
प्रधानमंत्री ने खादी उत्सव को किया संबोधित:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात ने दो दिन के दौरे के पहले चरण में 27 अगस्त की शाम को अहमदाबाद में साबरमती नदी तट पर खादी उत्सव को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खादी को लोकप्रिय बनाने, खादी उत्पादों के बारे में जागरुकता लाने और युवाओं में खादी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से देश में खादी की बिक्री में चार गुणा वृद्धि हुई और गुजरात में यह वृद्धि आठ गुणा रही है.
लाइव📡: प्रधानमंत्री @narendramodi, भुज में करीब 4400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) August 28, 2022
यूट्यूब: https://t.co/Fsn7jNLQbO
फेसबुक: https://t.co/sCQhuFTae6 https://t.co/KOxNMtEbzd
भुज को मिली 4400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28अगस्त को भुज में लगभग 4400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इससे पहले, उन्होंने भुज जिले में स्मृति वन स्मारक का भी उद्घाटन किया है.
स्मृति वन स्मारक:
प्रधानमंत्री ने भुज जिले में स्मृति वन स्मारक का उद्घाटन किया. यह स्मृति वन अपनी तरह की एक अनूठी पहल है. इसे 2001 के भूकंप के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लगभग 13,000 लोगों की मृत्यु के बाद लोगों द्वारा दिखाई गई सौहार्द की भावना का जश्न मनाने के लिए लगभग 470 एकड़ के क्षेत्र में बनाया गया है.यह स्मृति वन भूकंप संग्रहालय को सात विषयों: पुनर्जन्म, पुन:खोज, पुनर्स्थापना, पुनर्निर्माण, पुनर्विचार, पुन: जीवित और नवीनीकरण पर आधारित सात खंडों में विभाजित किया गया है.
अटल ब्रिज का उद्घाटन:
प्रधानमंत्री द्वारा साबरमती नदी पर केवल पैदल चलने वालों के लिए “अटल ब्रिज” का उद्घाटन किया. अटल ब्रिज नदी के पूर्वी छोर पर आने वाले कला और संस्कृति केंद्र को पश्चिमी छोर पर फूलों के बगीचे से जोड़ता है. अटल ब्रिज करीब 300 मीटर लंबा और बीच में 14 मीटर चौड़ा है.
सरदार सरोवर परियोजना की कच्छ शाखा नहर का उद्घाटन:
प्रधानमंत्री ने भुज में सरदार सरोवर परियोजना की कच्छ शाखा नहर का भी उद्घाटन किया है.इस नहर की कुल लंबाई लगभग 357 किमी है. नहर के एक हिस्से का प्रधानमंत्री ने वर्ष 2017 में उद्घाटन किया था और शेष भाग का उद्घाटन अब किया गया है. यह नहर परियोजना कच्छ में सिंचाई की सुविधा और कच्छ जिले के सभी 948 गांवों और 10 कस्बों में पेयजल उपलब्ध कराने में मदद करेगी.
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कई अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया. जिनमें सरहद डेयरी का नया स्वचालित दूध प्रसंस्करण और पैकिंग प्लांट; क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र, भुज; गांधीधाम में डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर कन्वेंशन सेंटर; अंजार में वीर बाल स्मारक; नखतराना में भुज 2 सबस्टेशन आदि शामिल हैं. साथ ही प्रधानमंत्री भुज-भीमासर रोड सहित 1500 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी.
सुजुकी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए PM मोदी:
प्रधानमंत्री ने भारत में सुजुकी के 40 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मारुति-सुजुकी की सफलता मजबूत भारत-जापान साझेदारी का प्रतीक है. पिछले आठ वर्षों में भारत और जापान के बीच संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंचे है. इस अवसर पर भारत में जापान के राजदूत सतोशी सुजुकी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष टी. सुजुकी और मारुति-सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
PM ने सुजुकी समूह की दो परियोजनाओं की आधारशिला रखी:
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने भारत में सुजुकी समूह की दो प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी- गुजरात के हंसलपुर में सुजुकी मोटर गुजरात इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी और हरियाणा के खरखोदा में मारुति सुजुकी की आगामी वाहन निर्माण सुविधा का उद्घाटन भी किया. गुजरात के हंसलपुर में सुजुकी मोटर गुजरात इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की स्थापना लगभग 7,300 करोड़ रुपये की लागत से की जाएगी और इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एडवांस केमिस्ट्री सेल बैटरी का निर्माण किया जायेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation