अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी दो दिवसीय कश्मीर यात्रा पर है. उन्होंने शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी) में प्रसिद्ध डल झील के किनारे दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (IYD) का के अवसर पर एक विशेष योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. बता दें कि जून 21 को हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, आज दुनिया इस आध्यात्मिक अभ्यास की शक्ति को स्वीकार कर रहा है जिसकी जड़ें प्राचीन भारत से जुड़ी हुई है. तीसरे कार्यकाल के बाद प्रधानमंत्री की जम्मू-कश्मीर की यह पहली यात्रा है.
यह भी देखें: International Day of Yoga 2024: 7 विशेष योगासन, 7 नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें अन्य अनूठे रिकॉर्ड भी!
बता दें कि योग दिवस की शुरुआत साल 2015 में हुई थी. प्रधानमंत्री मोदी ने योग के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनके इसी प्रयास के चलते संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) ने 2014 दिसंबर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. बता दें कि इस विशेष दिन का चयन इसलिए किया गया क्योंकि यह उत्तरी गोलार्ध में ग्रीष्म सोल्स्टिस को दर्शाता है, जिसके कारण वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi leads Yoga session at Sher-i-Kashmir International Conference Centre (SKICC) in Srinagar on J&K, on International Day of Yoga. pic.twitter.com/N34howYGzy
— ANI (@ANI) June 21, 2024
पीएम मोदी कश्मीर विजिट हाईलाइट्स:
- पीएम मोदी अपनी जम्मू-कश्मीर यात्रा के दौरान पीएम मोदी सड़क बुनियादी ढांचे, जल आपूर्ति योजनाओं और उच्च शिक्षा में बुनियादी ढांचे आदि से संबंधित प्रमुख विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. यह उनकी नई सरकार के गठन के बाद पहली घाटी की यात्रा है.
- अपनी यात्रा के पहले फेज में पीएम मोदी ने कल शाम 6 बजे जम्मू-कश्मीर में 1500 करोड़ रुपये से अधिक की 84 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
- साथ ही पीएम मोदी 1800 करोड़ की लागत वाली कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धात्मकता सुधार परियोजना (जेकेसीआईपी) का भी शुभारंभ किया. यह परियोजना जम्मू और कश्मीर के 20 जिलों के 90 ब्लॉकों में लागू की जाएगी, और 15 लाख लाभार्थियों को कवर करते हुए 300,000 घरों तक परियोजना पहुंच जाएगी.
- घाटी में कनेक्टिविटी में सुधार के लिए पीएम मोदी चेनानी-पटनीटॉप-नाशरी खंड का भी उद्घाटन किया जो सुगम परिवहन की सुविधा प्रदान करेगा.
2000 योवाओं को मिला नियुक्ति पत्र:
पीएम मोदी ने कल शाम करीब 6 बजे श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में 'एम्पावरिंग यूथ, ट्रांसफॉर्मिंग जेएंडके' कार्यक्रम में हिस्सा लिया था जहां उन्होंने 2000 योवाओं को मिला नियुक्ति पत्र भी वितरित किये साथ ही उन्होंने युवाओं से संवाद भी किया.
योग दिवस पर पीएम मोदी किस साल कहां:
साल 2015 से, पीएम मोदी ने दिल्ली, चंडीगढ़, देहरादून, रांची, लखनऊ, मैसूर और यहां तक कि न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कर्तव्य पथ सहित विभिन्न प्रतिष्ठित स्थानों पर योग दिवस समारोह का नेतृत्व किया है, इस बार वह कश्मीर की यात्रा पर है.
2015 | नई दिल्ली |
2016 | चंडीगढ़ |
2017 | लखनऊ |
2018 | देहरादून |
2019 | रांची |
2020 | COVID-19 के कारण वर्चुअल कार्यक्रम |
2021 | COVID-19 के कारण वर्चुअल कार्यक्रम |
2021 | मैसूर |
2023 | न्यूयॉर्क (UN मुख्यालय) |
2024 | श्रीनगर |
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 थीम:
इस वर्ष के योग दिवस 2024 की थीम स्व-शिक्षा और आत्म-जागरूकता के पहलुओं पर केंद्रित है.अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 की थीम "स्वयं और समाज के लिए योग" (Yoga for Self and Society) है.
यह भी देखें: International Yoga Day 2024: क्विज के जरिए जानें कितने गहरे हैं आपके योग ज्ञान?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation