प्रधानमंत्री मोदी ने बीपीसीएल की आईआरईपी परियोजना राष्ट्र को समर्पित की

कोच्चि एकीकृत रिफाइनरी विस्तार परियोजना की निर्माण अवधि के दौरान 20 हजार से अधिक अप्रत्यक्ष रोजगार प्रदान किए जायेंगे.

Jan 28, 2019, 09:36 IST
PM Narendra Modi Inaugurates Bharat Petroleum Refinery Expansion Complex
PM Narendra Modi Inaugurates Bharat Petroleum Refinery Expansion Complex

भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जनवरी 2019 को भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन की एकीकृत रिफाइनरी विस्तार परियोजना (आईआरईपी) राष्ट्र को समर्पित किया. इसके साथ ही उन्होंने एक पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स की आधारशिला भी रखी.

रिफाइनरी के उद्घाटन के अवसर पर राज्यपाल पी. सदाशिवम तथा केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी उपस्थित थे.

आईआरईपी परियोजना के बारे में

•    आईआरईपी की 16504 करोड़ रुपये की लागत से शुरू होने होने वाली इस परियोजना के साथ कोच्चि रिफाइनरी प्रतिवर्ष एक करोड़ 55 लाख टन शोधन क्षमता के साथ विश्व स्तरीय रिफाइनरियों में शामिल हो जायेगी.

•    यह परियोजना कोच्चि रिफाइनरी को देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की रिफाइनरी बनने में सहायक होगी.

•    राज्य में 16504 करोड़ रुपये की निवेश वाली परियोजना यह एक मात्र सबसे बड़ी परियोजना है और इस परियोजना से पर्याप्त रोजगार के साथ-साथ क्षेत्र का चौतरफा आर्थिक विकास होगा.

•    इस परियोजना की निर्माण अवधि के दौरान 20 हजार से अधिक अप्रत्यक्ष रोजगार प्रदान किए जायेंगे.

•    परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करने के बाद 500 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे.

भारत में पेट्रोलियम रिफाइनरी


कोच्चि की रिफाइनरी सहित भारत में 23 पेट्रोलियम रिफाइनरीज़ हैं. दिसंबर 2017 तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इन सब की मिलाकर कुल क्षमता 247.6 एमएमटीपीए (मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष) है.

स्थान

राज्य

स्वामित्व

गुवाहाटी

असम

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन

बरौनी

बिहार

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन

कोयली

गुजरात

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन

हल्दिया

पश्चिम बंगाल

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन

मथुरा

उत्तर प्रदेश

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन

डिगबोई

असम

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन

पानीपत

हरियाणा

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन

पारादीप

ओडिशा

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन

मनाली

तमिलनाडु

चेन्नई पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड

नरीमनम

तमिलनाडु

चेन्नई पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड

बोंगईगांव

असम

बोंगईगांव रिफाइनरीज और पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड

मुंबई

महाराष्ट्र

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड

कोच्चि

केरल

कोच्चि रिफाइनरीज लिमिटेड

नुमालीगढ़

असम

नुमालीगढ़ रिफाइनरीज लिमिटेड.

बीना

मध्य प्रदेश

भारत पेट्रोलियम तथा ओमान ऑयल कंपनी

मुंबई

महाराष्ट्र

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड

विशाखापट्नम

आंध्र प्रदेश

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड

तातिपाका

आंध्र प्रदेश

ऑयल एण्ड नेचुरल कॉरपोरेशन लिमिटेड

मंगलौर

कर्नाटक

मंगलूर रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड

जामनगर

गुजरात

रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड

वाडिनार

गुजरात

एस्सार ऑयल लिमिटेड

भटिंडा

पंजाब

हिंदुस्तान मित्तल एनर्जी लिमिटेड

कोच्चि

केरल

भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News