अमेरिका में कांग्रेशनल प्रोग्रेसिव कॉकस की अध्यक्ष बनीं प्रमिला जयपाल

सीपीसी अध्यक्ष के तौर पर चुने जाने से जयपाल अमेरिका में 117वीं कांग्रेस के सबसे ताकतवर सांसदों में से होंगी. अमेरिका में यह पद प्रभावी और अनुभवी सांसद को दिया जाता है.

Dec 11, 2020, 14:34 IST
Pramila Jayapal elected as chair of powerful U.S. Congressional Progressive Caucus in Hindi
Pramila Jayapal elected as chair of powerful U.S. Congressional Progressive Caucus in Hindi

भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल को हाल ही में कांग्रेसनल प्रोग्रेसिव कॉकस (CPC) की अध्‍यक्षता के लिए चुना गया है. सीपीसी अध्यक्ष के तौर पर चुने जाने से जयपाल अमेरिका में 117वीं कांग्रेस के सबसे ताकतवर सांसदों में से होंगी. अमेरिका में यह पद प्रभावी और अनुभवी सांसद को दिया जाता है.

भारत के चेन्नई में जन्मीं प्रमिला जयपाल को 09 दिसंबर 2020 को सीपीसी का अध्यक्ष चुना गया. उन्होंने कहा कि सीपीसी रंगभेद को खत्म करने, गरीबी और असमानता को मिटाने जैसे कामों को प्रमुखता देगा और देश में परिवर्तन लाने का मार्ग प्रशस्त करेगा. उन्होंने कहा कि मेरे सहयोगियों ने मुझे इतना महत्वपूर्ण ओहदा दिया है उससे मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं.

70 फीसदी मतों से मात

बता दें कि डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमिला जयपाल ने वाशिंगटन राज्य के सातवें कांग्रेस निर्वाचन क्षेत्र से रिपब्लिक पार्टी के क्रेग केल्लर को 70 प्रतिशत मतों से मात दी है. प्रमिला जयपाल हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के लिए लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुई हैं.

अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति

जो बाइडन के प्रशासन में यह कॉकस महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है. जो बाइडन 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर कार्यभार संभालने वाले हैं.

सीपीसी में 26 सदस्य

प्रमिला जयपाल ने कहा कि हमारा कॉकस यहां के परिवारों के लिए राहत का काम करेगा. सीपीसी में 26 सदस्य होते हैं. इसमें एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष, एक व्हिप समेत अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी होते हैं. सीपीसी में आधे सदस्य अश्वेत और आधे सदस्य महिलाएं होती हैं. भारतवंशी सांसद रो खन्ना को डिप्टी व्हिप चुना गया है और सांसद राशिदा तालिब को उपाध्यक्ष चुना गया है.

प्रमिला जयपाल के बारे में

•    प्रमिला जयपाल का जन्म 21 सितम्बर 1965 को चेन्नई में हुआ था. वे भारतीय मूल की अमेरिकी राजनीतिज्ञ है. वे वांशिगठन के सातवीँ संसदीय सीट से सीनेट है.

•    उन्होंने साल 2000 में यूएस की नागरिकता ली थी. उन्होंने 'पिलग्रिमैज: वन वुमन्स रिटर्न टू ए चेंजिंग इंडिया' नाम से एक किताब भी लिखी है.

•    जयपाल भारत की जम्मू-कश्मीर पर नीति और संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) की आलोचक रही हैं. वे साल 2016 मे पहली भारतीय मूल की महिला थीं, जो हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के लिए निर्वाचित हुईं.

•    डेमोक्रेटिक पार्टी के राजा कृष्णमूर्ति के बाद जयपाल दूसरी भारतीय-अमेरिकी हैं, जिन्हें हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के लिए निर्वाचित घोषित किया गया हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News