भारतीय न्यूक्लियर फ्यूझन रिऐक्टर रिसर्च प्रोग्राम के पिता कहे जाने वाले प्रोफ़ेसर पी कृष्ण काव का 18 जून 2017 को निधन हो गया. वे 69 वर्ष के थे.
प्रोफ़ेसर पी कृष्ण काव इंस्टिट्यूट ऑफ प्लाजमा रिसर्च गांधीनगर के फाउंडर डायरेक्टर भी थे. यह संस्थान विश्व के सबसे बड़े फ्यूझन एक्स्पेरिमेंट का हिस्सा है.
पी कृष्ण काव के बारे में:
• पी कृष्ण काव का जन्म 15 जनवरी 1948 को श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) में हुआ था.
• प्रद्युम्न कृष्ण काव प्लाज्मा भौतिक विज्ञानी एवं प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान के पूर्व निदेशक हैं.
• उन्होंने अपनी मैट्रीक परीक्षा पंजाब विश्वविद्यालय से वर्ष 1958 और स्नातोकत्तर आगरा विश्वविद्यालय से वर्ष 1964 में उत्तीर्ण की.
• उन्होंने अपनी पीएचडी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली से वर्ष 1966 में पूर्ण की.
• उन्होंने आईआईटी दिल्ली से महज 18 साल की उम्र में ही पीएचडी की उपाधि हासिल कर ली थी.
• वे शुरू से ही पढ़ने में मेधावी थे.
• उन्हे वर्ष 1985 में पद्म श्री पुरस्कार और वर्ष 1986 में शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
• वे इंटरनैशनल थर्मोन्यूक्लियर एक्स्पेरिमेंटल रिऐक्टर के काउंसिल साइंस ऐंड टेक्नॉलजी अडवाइज़री कमिटी के वर्ष 2007-09 तक चेयरमैन भी रह चुके थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation