पंजाब सरकार द्वारा राज्य में व्यवसाय को सरल बनाने हेतु ‘बिज़नेस फर्स्ट पोर्टल’ लॉन्च किया गया. इस पोर्टल का उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने अनावरण किया.
यह ऑनलाइन पोर्टल उद्योगपतियों को विनियामक निकासी और वित्तीय स्वीकृति के लिए सुविधाजनक बनाते हुए एक ही मंच पर सभी सुविधाएं प्रदान करेगा. राज्य सरकार ने उद्यमियों को नई औद्योगिक नीति के तहत उदार प्रोत्साहन प्रदान कर आर्थिक विकास में तेजी लाने का फैसला किया है जिसके तहत यह पोर्टल लॉन्च किया गया.
बिज़नेस फर्स्ट पोर्टल |
|
पोर्टल की आवश्यकता क्यों?
पोर्टल लांच करने का उद्देश्य इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए ट्रांसपेरेंसी लाना है. बिजनेस फर्स्ट पोर्टल में पहले फेस में पांच यूजर काम कर सकेंगे. नए निवेशकों को इससे राहत मिल सकती है. प्रोसेस वर्क में आनी वाली परेशानियां कम होंगी और भ्रष्टाचार के रास्ते कम होंगे. पोर्टल पूरी तरह से इंडस्ट्री को समर्पित है और सिंगल विंडो के रूप में काम करने के लिए बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार द्वारा चार सरकारी बैंकों के विलय की तैयारी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation