स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को 12 नवंबर 2017 को लंदन में एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के कोर्ट पर नंबर-1 ख़िताब से सम्मानित किया गया. राफेल नडाल को ओ2 एरेना में एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के कोर्ट पर यह सम्मान दिया गया.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार 31 साल के खिलाड़ी राफेल नडाल ने 21 अगस्त को ब्रिटेन के एंडी मरे को हराते हुए विश्व रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया था. नडाल चौथी बार वर्ष के अंत तक नम्बर-1 खिलाड़ी बने रहे.
राफेल नडाल की उपलब्धियों के बारे में
• राफेल नडाल ने वर्ष 2008, 2010 और 2013 में एटीपी रैंकिंग में साल के अंत तक नम्बर-1 खिलाड़ी का ताज अपने पास रखा था.
• नडाल ने इस सीजन में छह खिताब जीते, इनमें फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन के रूप में दो ग्रैंड स्लैम तथा दो एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब शामिल हैं.
• वर्ष के अन्य दो ग्रैंड स्लैम स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने जीते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंवलडन खिताब पर कब्जा जमाया था.
• एटीपी वर्ल्ड रैंकिंग इतिहास में नडाल साल के अंत तक नम्बर-1 खिलाड़ी बने रहने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.
• ताजा विश्व रैंकिंग सूची में नडाल के बाद स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी रोजर फेडरर दूसरे स्थान पर हैं.
• जर्मनी के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने तीसरा और ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने चौथा स्थान हासिल किया है.
• क्रोएशिया के खिलाड़ी मारिन सिलिच पांचवें स्थान पर हैं जबकि बुल्गारिया के खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव ने छठा और स्विट्जरलैंड के ही स्टेन वावरिंका ने 7वां स्थान हासिल किया.
राफेल नडाल
राफेल नडाल का जन्म 3 जून 1986 को हुआ था. वे स्पेन के निवासी तथा विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी हैं. उन्होने स्पेन डेविस कप टीम के साथ वर्ष 2004, वर्ष 2008 और वर्ष 2009 में डेविस कप भी जीता है. उन्होंने अपना पहला फ्रेंच ओपन खिताब वर्ष 2005 में जीता था. उन्होंने इस खिताब से पहले वर्ष 2014 मे फ्रेंच ओपन पर कब्जा जमाया था. उन्हें "द किंग ऑफ क्ले" भी कहा जाता है. उन्हें वर्ष 2011 में लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समन ऑफ द ईयर का नाम दिया गया. वे आंद्रे आगासी के बाद दूसरे पुरुष खिलाड़ी हैं जिन्होंने करियर का गोल्डन स्लैम जीता. वे वर्ष 2010 में 24 वर्ष की आयु में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सातवें एवं कम उम्र वाले चौथे खिलाड़ी बने.
यह भी पढ़ें: पंकज अडवाणी ने 17वां विश्व खिताब जीता
यह भी पढ़ें: हिंदी करेंट अफेयर्स 2017
Comments
All Comments (0)
Join the conversation