राहील शरीफ इस्लामिक सैन्य गठबंधन के प्रमुख नियुक्त

Jan 11, 2017, 12:38 IST

यह सैन्य गठबंधन 39 इस्लामिक देशों द्वारा मिलकर बनाया गया एक गठबंधन है जिसका उद्देश्य आतंकवाद से लड़ना तथा मानवता विरोधी गतिविधियों पर लगाम लगाना है.

Raheel Sharifपाकिस्तान के सेवानिवृत सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ 6 जनवरी 2017 को इस्लामिक सैन्य गठबंधन के प्रमुख नियुक्त किये गये. वे इस सैन्य गठबंधन के पहले कमांडर इन चीफ बने.

यह सैन्य गठबंधन 39 इस्लामिक देशों द्वारा मिलकर बनाया गया एक गठबंधन है जिसका उद्देश्य आतंकवाद से लड़ना तथा मानवता विरोधी गतिविधियों पर लगाम लगाना है.

इस्लामिक सैन्य गठबंधन

•    इसका उद्देश्य आतंकवाद का सामना करना है तथा विश्व में सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार करना है.

•    मार्च 2016 में गठबंधन के अधिकारिक आरंभ होने पर इससी सदस्य संख्या 34 से बध्कर३९ हो गयी.

•    इसकी संयुक्त कमान रियाध, सऊदी अरब में है.

•    इसके गठन की घोषणा सऊदी अरब के रक्षा मंत्री मोहम्मद बिन सलमान द्वारा 15 दिसंबर 2015 को की गयी.

•    इसका उद्देश्य इस्लामिक देशों में आतंकवाद फैलने से रोकना है.

•    इस संगठन ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि वे इराक, सीरिया, मिस्र एवं अफगानिस्तान से आतंकवाद की समाप्ति करेंगे.

•    यह संगठन संयुक्त राष्ट्र एवं इस्लामिक कांफ्रेस संगठन के नियमों के तहत कार्य करेगा.

•    इसके परमाणु हथियार सक्षम सदस्यों में केवल पाकिस्तान ही एकमात्र देश है जिसके पास परमाणु हथियार है.

CA eBook

राहील शरीफ

•    जनरल राहील शरीफ पाकिस्तानी सेना के सेवानिवृत चार सितारा जनरल हैं.

•    उन्होंने 29 नवम्बर 2013 से 29 नवम्बर 2016 तक पाकिस्तानी सेना के प्रमुख के रूप में कार्य किया.

•    उन्होंने उत्तरी वजीरिस्तान में ज़र्ब-ए-अज़ब ऑपरेशन का संचालन किया.

•    उन्होंने कराची में अर्द्धसैनिक बलों की भूमिका का विस्तार किया जिससे पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी में होने वाले अपराधों में कमी आई.

•    उनके नेतृत्व में चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर के निर्माण हेतु भी प्रगति देखि गयी.

•    पिछले दो दशो में वह ऐसे पहले पाकिस्तानी अधिकारी हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल की अवधि बढ़ाने के लिए नहीं कहा.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News