रेल सफर को आसान बनाने हेतु रेलवे ने इंटिग्रेटेड मोबाइल ऐप का शुभारम्भ करने की घोषणा की है. यह घोषणा रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे का 2017-18 का नया बिजनेस प्लान लॉन्च करते समय की. यह बिजनेस प्लान मिनी रेल बजट माना जा रहा है.
रेल मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2017-18 हेतु 100 पेज का एक्शन प्लान पेश किया. आमतौर पर अब तक पहले रेल बजट लगभग 150 पेज का रहता था. इसीलिए इसे मिनी रेल बजट भी कहा जा रहा है. इस वर्ष रेल बजट को मुख्य बजट में समाहित कर दिया गया.
एक ही ऐप में रेलवे टिकट बुकिंग, टैक्सी और कुली हायर करना, टूर पैकेज बुक करना, खाना ऑर्डर करना जैसी 17 सर्विसेस प्रदान करेगी. रेलवे ऑनलाइन टिकट बुकिंग हेतु आधार कार्ड आवश्यक होगा. दिल्ली में पॉल्यूशन कम करने के उद्देश्य ट्रकों को मालगाड़ी से बाहर भेजने की सुविधा का भी शुभारम्भ किया जाएगा.
ऐप में सुविधाएँ-
रेलवे इंटिग्रेटेड ऐप में रेलवे से जुड़ी जानकारी, रेलवे से संबंधित न्यूज, ट्रेन का टाइम, बस टिकट, स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेनों की डिटेल, ट्रैवल स्टोर, ट्रेन रनिंग स्टेटस, शॉर्ट स्टे, होटल बुकिंग, पीएनआर स्टेटस, ट्रेन रूट और गूगल मैप के माध्यम से लाइव स्टेटस, खाने की बुकिंग, आईआरसीटीसी के जरिए टिकट बुकिंग, रेल किराया, ट्रेन का लाइव स्टेटस, हेल्पलाइन नंबर, एसएमएस के मध्यम से सीट उपलब्धता की जानकारी, कोच में सीट की स्थिति जैसी सेवा और सुविधाएँ ऐप पर उपलब्ध रहेंगी.
रेलवे की रो-रो (RO-RO) सेवा
• रेलवे के नॉन फेयर रेवेन्यू को बढ़ाने हेतु रो-रो (RO-RO) यानी रोल ऑन-रोल ऑफ सर्विस (माल से लदे ट्रकों के लिए खास ट्रेन) का भी एलान किया गया.
• यह सेवा खासतौर पर दिल्ली के रास्ते देश के दूसरे हिस्सों में जाने वाले ट्रकों हेतु आरम्भ की गयी है.
• इसका शुभारम्भ गुरुग्राम से किया गया. 02 मार्च 2017 को एक साथ 30 ट्रक गुड्स ट्रेन के वैगन्स के मध्यम से गुरुग्राम के गरही हरसुरु स्टेशन से यूपी के मुरादनगर नगर के लिए रवाना किए गए.
रो-रो (RO-RO) सर्विस की आवश्यकता-
• अनुमान के अनुसार दिल्ली की सड़कों पर प्रतिदिन लगभग 66,000 डीजल ट्रक गुजरते हैं.
• अनुमानत: दिल्ली से जो भी ट्रक गुजरते हैं, उनमें 40% दिल्ली के लिए नहीं होते.
• रो-रो (RO-RO) यानी रोल ऑन-रोल ऑफ सर्विस से दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक कम होगा.
• रोल ऑन-रोल ऑफ सर्विस के तहत यदि ऐसे ज्यादातर ट्रकों को मालगाड़ी की वैगन्स में लादा जाता है तो दिल्ली से पॉल्यूशन घटाने में मदद मिलेगी.
• मालगाड़ी की एक वैगन में दो ट्रक लादे जा सकेंगे. एक मालगाड़ी के माध्यम से अधिकतम 40 ट्रकों को दिल्ली के बाहर निकला जा सकेगा.
टिकट बुकिंग हेतु आधार कार्ड-
• रेलवे ट्रेन टिकट की ऑनलाइन यानी आईआरसीटीसी के माध्यम से बुकिंग हेतु आधार नंबर को आवश्यक किया जाएगा.
• इसका उद्देश्य सामोहिक टिकट बुकिंग और फर्जीवाड़े पर रोक लगाना है.
• वरिष्ठ नागरिकों हेतु 1 अप्रैल 2017 से टिकट में रियायत हेतु भी आधार कार्ड मैंडेटरी किया गया है.
• यह प्रक्रिया तीन महीने के ट्रायल रन के तौर पर लागू की गयी है.
6 हजार पीओएस मशीन लगाए जाने की घोषणा-
• नई योजना के तहत देशभर में 6000 प्वाइंट ऑफ सेल्स (PoS) मशीनें स्थापित की जाएंगी. इसी के साथ 1000 ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनें भी लगाई जाएंगी.
• रेलवे के अनुसार ऐप सर्विस शुरू हो जाने के बाद टिकट हेतु टिकिट खिड़की पर लाइन भी कम होंगी.
• कागज की बचत होगी और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा.
सामान की ढुलाई पर डिस्काउंट ऑफर-
• पिछले वर्ष से मालभाड़े में गिरावट के दृष्टिगत रेलवे ने सामान की ढुलाई के मामले में कस्टमर्स को लुभाने हेतु डिस्काउंट ऑफर प्रदान किया है.
• बिजनेस प्लान में रेलवे के ऑफर के तहत मिनिमम लोडिंग हेतु डिस्काउंट 1.5% से बढ़ाकर 35% किया गया.
• इसका 45 दिन में रिफंड किया जाएगा.
कॉमन पेमेंट गेटवे सिस्टम-
• रेलवे के अनुसार अनेक प्रकार के मोबाइल एप्लिकेशन मार्केट में मौजूद हैं.
• इनसे टिकट बुकिंग, टैक्सी, ई-कैटरिंग और बाकी अन्य सेवाएँ मिलती हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation