भारतीय किक्रेटर व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आईसीसी ने वर्ष 2016 के आईसीसी क्रिकेटर ऑफ दि ईयर अवार्ड हेतु चयनित किया है. हाल ही में उन्हें आईसीसी टेस्ट बॉलर रैकिंग में शीर्ष रैंकिंग प्रदान की गयी.
इस अवार्ड के तहत उन्हें सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से प्रदान की जाएगी. यह ट्रॉफी जीतने वाले किक्रेटर आर अश्विन तीसरे भारतीय हो गए. यह घोषणा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 22 दिसंबर 2016 को की.
आईसीसी के वर्ष 2016 की टेस्ट क्रिकेट टीम में स्थान बनाने वाले 30 वर्षीय चेन्नई के रविचंद्रन अश्विन अकेले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं. इससे पूर्व वर्ष 2004 में राहुल द्रविड़ और साल 2010 में सचिन तेंदुलकर को यह ट्रॉफी प्रदान की जा चुकी है.
अश्विन के बारे में -
- अश्विन ने इस वर्ष 2016 में आठ टेस्ट मैचों में 15.39 का जबर्दस्त औसत देते हुए कुल 48 विकेट हासिल किए.
- हाल में संपन्न भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अश्विन ने कुल 28 विकेट प्राप्त किए.
- इस सीरीज में भारत ने 4-0 से विजय प्राप्त की. आईसीसी टेस्ट की ऑलराउंडर्स की सूची में भी अश्विन शीर्ष पर स्थापित हैं.
- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 442 विकेट प्राप्त करने वाले 30 वर्षीय अश्विन के नाम टेस्ट में 248 विकेट हैं.
अन्य खिलाडियों को अवार्ड-
- पाकिस्तान के किक्रेटर मिसबाह उल हक को आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड हेतु चुना गया.
- अम्पायर मराइस इरासमस को आइसीसी अम्पायर ऑफ दि ईयर,अवॉर्ड हेतु चुना गया
- क्रिकेटर क्विंटन डी कॉक को वन डे क्रिकेटर ऑफ दि ईयर और बांग्लादेश के क्रिकेटर मुस्तफजुर रहमान को आईसीसी इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ दि ईयर हेतु चयनित किया गया है.
14 सितंबर 2015 से 20 सितंबर 2016 के मध्य अश्विन ने 8 टेस्ट में 42 के औसत से 336 रन बनाए और 6 बार पारी में 5 विकेट का प्राप्त किए.
इस अवधि में उन्होंने कुल 48 विकेट अपने नाम कर लिए. इस अवधि में खेले गए 3 वनडे मैचों में उनके नाम 3 विकेट रहे, टी20 में भी उन्होंने 57 विकेट हासिल किए.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation