RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को मिला 'गवर्नर ऑफ द ईयर' का अवार्ड, सेंट्रल बैंकिंग ने दिया सम्मान
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास को सेंट्रल बैंकिंग अवार्ड्स 2023 में 'गवर्नर ऑफ द ईयर' अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इंटरनैशनल इकोनॉमिक रिसर्च जर्नल सेंट्रल बैंकिंग द्वारा इस अवार्ड शो का आयोजन किया गया था.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास को सेंट्रल बैंकिंग अवार्ड्स 2023 में 'गवर्नर ऑफ द ईयर' अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
इंटरनैशनल इकोनॉमिक रिसर्च जर्नल सेंट्रल बैंकिंग द्वारा इस अवार्ड शो का आयोजन किया गया था. दास दूसरे ऐसे भारतीय गवर्नर है जिन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
Well deserved 'Governor of the Year' Award. @RBI governor @DasShaktikanta has captained critical reforms, overseen world-leading payments and steered the Country through difficult times of COVID 19 and Ukraine war with a steady hand! pic.twitter.com/qnUNYC9pPK
— Satnam Singh Sandhu (@satnamsandhuchd) March 16, 2023
बेहतर लीडरशिप के लिए दिया गया सम्मान:
इंटरनैशनल इकोनॉमिक रिसर्च जर्नल सेंट्रल बैंकिंग ने चुनौतीपूर्ण समय में उनकी बेहतर लीडरशिप के लिए यह अवार्ड दिया गया है. शक्तिकांत दास दिसंबर 2018 में भारतीय रिजर्व बैंक गवर्नर बने थे. उसके बाद कोविड महामारी का चुनौतीपूर्ण दौर शुरू हो गया था, उस मुश्किल समय में उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर तरीके से संभाला.
उसके बाद यूक्रेन संकट के समय उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा काम किया, साथ ही उन्होंने मुद्रास्फीति सहित कई संकटों के समय वित्तीय बाजार को चलाने में अहम भूमिका निभाई जिस कारण उन्हें इस इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है. साथ ही अवार्ड आयोजकों ने भी उनके लीडरशिप की तारीफ की है.
पीएम मोदी ने दी बधाई:
पीएम मोदी ने केंद्रीय बैंकिंग पुरस्कार 2023 में 'गवर्नर ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक ट्वीट सन्देश में कहा कि ''यह हमारे देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि RBI गवर्नर, श्री शक्तिकांत दास जी को केंद्रीय बैंकिंग पुरस्कार 2023 में 'गवर्नर ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्हें बधाई."
रघुराम राजन को भी मिल चुका है सम्मान:
गवर्नर शक्तिकांत दास से पहले यह अवार्ड आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को दिया जा चुका है. उन्हें भी यह अवार्ड बेहतर प्रबंधन के लिए दिया गया था.
अवार्ड समारोह में गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि "युद्ध के लिए तैयार रहने वाले पारंपरिक और अपरंपरागत दोनों उपायों को शामिल करते हुए, वायरस से निपटने के लिए युद्ध का प्रयास शुरू किया जाना चाहिए है, और इसे सींक जा रहा है तरीका"
द इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ सेंट्रल बैंकिंग:
द इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ सेंट्रल बैंकिंग (IJCB) एक आर्थिक रिसर्च जर्नल है. यह मौद्रिक नीति के क्षेत्र में नीति निर्माताओं और शोधकर्ताओं के लिए एक प्रोफेशनल रिसर्च बनाने के लिए कई केंद्रीय बैंकों के निर्णय के बाद 2005 में प्रकाशन शुरू किया था.
Warm congratulations to Reserve Bank of India (@RBI) governor @DasShaktikanta on being named the 'Governor of the Year' at Central Banking Awards 2023. I wish him many more successes in the future. pic.twitter.com/XyYOSbJVuR
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) March 17, 2023
इसे भी पढ़ें:
K. Krithivasan: आईआईटी कानपुर से पढ़ें है के. कृतिवासन, जो नामित हुए है TCS के नए CEO और MD
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS