आरडीईएल ने शचि एवं श्रुति नामक दो एनओपीवी लॉन्च किये

Jul 26, 2017, 12:37 IST

नौसेनिक अपतटीय गश्ती जहाज शचि एवं श्रुति का मुख्य उद्देश्य देश के विशाल विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) की निगरानी करना है.

रिलायंस डिफेन्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (आरडीईएल) ने 25 जुलाई 2017 को दो नौसेनिक अपतटीय गश्ती जहाज शचि एवं श्रुति, लॉन्च किये. इन्हें गुजरात के पीपावाव शिपयार्ड में लॉन्च किया गया.

यह जहाज भारतीय नौसेना के लिए तैयार किये जा रहे पांच जहाजों की परियोजना में सम्मिलित है.

Reliance Defence launches two NOPVs Shachi and Shruti


मुख्य बिंदु

•    एनओपीवी का मुख्य उद्देश्य देश के विशाल विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) की निगरानी करना है.

•    उनके संचालन कार्यों में एंटी-पायरेसी गश्त, फ्लीट सपोर्ट ऑपरेशन, सामुद्रिक तटीय सुरक्षा, शिपिंग लेन की सुरक्षा आदि शामिल है.

•    एनओपीवी भारतीय नौ सेना की समुद्री निगरानी और गश्तीि क्षमता को बढ़ाएंगे.

•    साची और श्रुति जहाज का लांच किया जाना महत्विपूर्ण घटना है क्यों कि ये दोनों जंगी जहाज निजी क्षेत्र में बने हैं.

•    यह एनओपीवी 76एमएम सुपर रैपिड गन माउंट (एसआरजीएम) तथा दो 30एमएम एके-630 बंदूकों के साथ सुसज्जित है. इन हथियारों से गश्ती दल कम दूरी की चुनौतियों से निपट सकते हैं.

•    इन हथियारों को रिमोट द्वारा इलेक्ट्रॉनिक फायर कंट्रोल सिस्टम से चलाया जा सकता है.

•    यह जहाज डीज़ल इंजन से चालित हैं तथा इनकी अधिकतम स्पीड 25 नॉट है.

•    इन जहाजों पर चलाये जाने वाले सभी ऑपरेशन इंटीग्रेटेड प्लेटफार्म मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा चलाये जायेंगे.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News