जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
- उस 7 वर्षीय किशोर का नाम जिसने एशियाई कराटे चैंपियनशिप में 25 किलोग्राम भार वर्ग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता- हाशिम मंसूर
- केंद्र सरकार ने जिन स्थानों पर पांच सौ के पुराने नोट 02 दिसम्बर 2016 आधी रात से स्वीकार न करने की घोषणा की- पेट्रोल पंपों और विमान टिकटों की खरीद में
- उस चक्रवाती तूफान का नाम जिसके कमजोर पड़ने के बाद वह पुद्दुचेरी में कराईकल के दक्षिण तटीय़ क्षेत्रों को पार कर गया- नाडा
- केंद्र सरकार ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत जिन स्कूलों में मैदान की उपलब्धता और शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षकों की नियुक्ति अनिवार्य की- सभी स्कूलों में
- 03 दिसम्बर 2016 से आयोजित दो दिन के हार्ट ऑफ एशिया मंत्रिस्तरीय सम्मेलन जिस स्थान पर संपन्न होगा- अमृतसर
- केंद्र ने वर्ष 2018 तक जितने दिव्यांगों को कौशल विकास प्रशिक्षण उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है- पांच लाख दिव्यांगों
- केंद्र सरकार द्वारा जारी नई नियमावली के तहत जिस प्रकार से खरीदे गए सोने को टैक्स फ्री घोषित किया है- घोषित आय व घरेलू बचत से खरीदे गए
- पहली बार महिलाओं ने प्रसिद्ध हाजी अली दरगाह के अंदरूनी भाग में प्रवेश किया, इसके लिए जिस महिला संगठन ने अभियान चलाया- भूमाता ब्रिगेड
- निम्नलिखित में से जिसे सीबीआई निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया - राकेश अस्थाना
- निम्नलिखित में से जिसे उत्तर प्रदेश बार काउंसिल का अध्यक्ष चयनित किया गया - अनिल सिंह
- संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने जिस देश से 2010 में हैजा फैलने पर माफ़ी मांगी - हैती
- भारत में 2 दिसम्बर 2016 को मनाये गये राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस का आयोजन जिस त्रासदी को याद करते हुए मनाया जाता है- भोपाल गैस त्रासदी
- निम्नलिखित में से जिस कम्पनी द्वारा 2017 में भारत का पहला निजी चन्द्र मिशन आरंभ किया जायेगा- टीमइंडस
- जिसे हाल ही में यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल किया गया जिसका संबंध भारत से है - योग
- निम्नलिखित में से जिस देश द्वारा सैन्य अभ्यास आरंभ किये जाने पर रूस ने देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया- यूक्रेन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation