स्विट्जरलैंड के मशहूर पर्वतारोही उली स्टीक की 30 अप्रैल 2017 को माउंट एवरेस्ट के पास एक हादसे में निधन हो गया. वे 40 वर्ष के थे.
नेपाल टूरिज्म डिपार्टमेंट (एनटीडी) ने बताया स्टीक की नेपाल के नुप्त्से पर्वत से लगभग 6,600 मीटर की उंचाई से गिरने से निधन हो गया.
स्टीक इस महीने 8,850 मीटर ऊंचे (समुद्र तल से) माउंट एवरेस्ट और माउंट लट्से पर जाने की योजना बना रहे थे.
स्टीक को 13 अप्रैल 2017को नुप्त्से पर्वत पर चढ़ाई की अनुमति मिली थी और वे उसी दिन चढ़ाई के लिए निकल गए थे.
उनके साथ इस चढ़ाई पर 14 अन्य सदस्य भी थे. स्टीक के अतिरिक्त इस अभियान पर स्विट्जरलैंड के एक अन्य पर्वतारोही भी थे.
उली स्टीक के बारे में:
• उली स्टीक का जन्म वर्ष 1976 में हुआ था.
• उली स्टीक ‘स्विस मशीन’ के नाम से भी जाने जाते थे.
• अपनी तेजी के लिए बनाए गए रिकॉर्ड के कारण लोकप्रिय स्टीक ने कई पुरस्कार जीते हैं.
• वे वर्ष 2012 में बिना ऑक्सीजन के क्यूमोलंगामा के शिखर तक पहुंच चुके थे.
• उन्होंने इसके बाद वर्ष 2015 तक केवल 62 दिनों में सभी अल्पाइन पहाड़ियों की चढ़ाई की थी, जिनकी कुल ऊंचाई 4,000 मीटर है.
• वे इससे पहले वर्ष 2012 और वर्ष 2015 में भी एवरेस्ट की चढ़ाई कर चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation