रोहित शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड, तीसरी बार दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने

Dec 13, 2017, 15:39 IST

भारत ने 50 ओवर में खेलते हुए चार विकेट खोकर 392 रन बनाये. भारत को पहला झटका धवन के तौर पर लगा.

Rohit Sharma third double century in cricket history
Rohit Sharma third double century in cricket history

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में रोहित शर्मा ने भारत की ओर से नया रिकॉर्ड कायम किया. रोहित शर्मा तीसरी बार दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने. यह मैच मोहाली में खेला जा रहा है.

इस मैच में श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. भारत ने 50 ओवर में खेलते हुए चार विकेट खोकर 392 रन बनाये. भारत को पहला झटका धवन के तौर पर लगा. शिखर धवन 67 गेंदों में 68 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 153 गेंदों पर नाबाद 208 रन बनाये. यह इनके करियर की तीसरी डबल सेंचुरी है. इस पारी में रोहित ने 13 चौके और 12 छक्के भी लगाए. एकदिवसीय मैचों में रोहित शर्मा तीन बार दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये.

रोहित शर्मा के नाम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है और मोहाली वनडे में दोहरा शतक जड़ने के साथ ही वह तीन दोहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए. हिटमैन के नाम से जाने जाते रोहित ने रोहित के नाम कई और रिकॉर्ड भी दर्ज हैं.

एकदिवसीय मैचों में रोहित ने पहले भी दोनों शतक भारत में ही बनाये हैं. रोहित ने कोलकाता के ईडन गार्डंस पर 264 रन की पारी खेली थी जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में बेंगलुरु में 209 रन बनाए थे.

भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, महेंद्रसिंह धोनी, हार्दिक पांड्‍या, भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.

श्रीलंका की टीम: दानुष्का गुणतिलका, उपुल थरंगा, लाहिरू थिरिमाने/, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, असेला गुणरत्ने, थिसारा परेरा (कप्तान), सचित पाथिराना, सुरंगा लकमल, अकिला धनंजय, नुवान प्रदीप.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित

रोहित शर्मा के बारे में

• रोहित गुरूनाथ शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 में हुआ.

• रोहित ने अपने टेस्ट करियर की शुरुवात वेस्ट इंडीज के खिलाफ किया.

• रोहित ने अपने टेस्ट करियर के पहले ही दो पारियों में शतक लगाया, ऐसा करने वाले वह पाचवे बल्लेबाज़ है.

• वे एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खेलो में एक ही पारी में दो दोहरा शतक मारने वाले पहले बल्लेबाज़ है.

• एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खेलो में उनका सर्वाधिक स्कोर 264 का है, जो उन्होंने श्री लंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बनाये थे.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News