रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और बेलारूस के तानाशाह अलेक्जेंडर लुकाशेंको को इस्कंदर एम परमाणु मिसाइल देने जा रहे हैं. यह मिसाइल कम दूरी तक मार करने वाली यूक्रेन में इन दिनों तबाही मचा रही है. रूस और यूक्रेन की लड़ाई को लगभग 122 दिन हो चुके हैं तथा जंग रुकने की आशा दूर-दूर तक नहीं दिख रही है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस बीच ये कहकर चौंका दिया है कि वे अपने पड़ोसी देश बेलारूस को परमाणु हमला करने में सक्षम इस्कंदर मिसाइल (Iskander-M) सिस्टम उपलब्ध कराएंगे. रूस के राष्ट्रपति पुतिन का ये घोषणा 26 जून को जर्मनी में दुनिया के ताकतवर देशों के संगठन जी7 की बैठक शुरू होने से ठीक एक दिन पहले सामने आया.
इस्कंदर मिसाइल सिस्टम क्या होता है?
इस्कंदर-एम (Iskander-M) एक मोबाइल गाइडेड मिसाइल सिस्टम होता है. इसमें दो मिसाइलें लगी होती हैं. इन मिसाइलों की रेज लगभग 500 किलोमीटर तक होती है. ये आम मिसाइलों के अतिरिक्त परमाणु आयुध भी ले जा सकती हैं. रूस ने इस्कंदर मिसाइलों को नाटो के सदस्य देश पोलैंड एवं लिथुआनिया के बीच अपने कब्जे वाले कलीनिनग्राद में पहले से तैनात कर रखा है.
बता दें इस्कंदर एम मिसाइल को नाटो देश एसएस-26 के नाम से बुलाते हैं. इसके एक लांचर में दो मिसाइलें आती हैं. इसकी आधिकारिक रेंज लगभग 500 किमी है लेकिन यह और ज्यादा दूरी तक मार कर सकती है. इस्कंदर मिसाइल सिस्टम में अलग-अलग तरीके के हथियार शामिल होते हैं. इस्कंदर मिसाइल सिस्टम को साल 1988 में डिजाइन किया गया था, जिसे रूसी सेना में साल 2006 में औपचारिक रूप से शामिल किया गया था.
इस्कंदर एम मिसाइल कितनी ताकतवर है
इस्कंदर मिसाइल अपने साथ लगभग 700 किलोग्राम विस्फोटक ले जा सकती है. इसमें क्लस्टर, बंकर तबाह करने वाले विस्फोटक एवं परमाणु बम शामिल हैं. यह मिसाइल नकली मोर्टार दागती है ताकि दुश्मन के रेडॉर एवं इंटरसेप्ट करने वाली मिसाइलों को भ्रमित किया जा सके. इस मिसाइल का इस्तेमाल रूस ने साल 2008 में जॉर्जिया एवं सीरिया की जंग में किया है. आर्मीनिया इस मिसाइल का एकमात्र ग्राहक है तथा उसने नगर्नो कराबाख की जंग में इसका इस्तेमाल किया था. बता दें कि रूस के परमाणु हथियारों से निपटने हेतु नाटो ने 6 देशों में 200 बी61 परमाणु बम तैनात कर रखे हैं.
इस युद्ध में दिखाई ताकत
इस मिसाइल ने रूस जॉर्जिया युद्ध, सीरिया सिविल वॉर, नोर्गोनो कारबाख युद्ध एवं यूक्रेन में रूस के हमले के दौरान अपनी ताकत दिखाई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation