भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को 5 मई 2017 को सातवें वार्षिक एशियाई पुरस्कार समारोह में ‘फेलोशिप’ पुरस्कार से नवाजा गया.
लंदन के पार्क लेन में स्थित लंदन हिल्टन में सचिन तेंदुलकर ने यह सम्मान ग्रहण किया. यह एशियन अवॉर्ड का यह सातवां संस्करण है.
ये पुरस्कार सचिन तेंदुलकर से पहले संगतीकार रवि शंकर और एक्टर जैकी चैन हासिल कर चुके हैं.
सचिन तेंदुलकर अपने जीवन की दूसरी पारी में गरीब लोगों की मदद हेतु विभिन्न तरह की शुरूआत करना चाहते हैं और उनकी योजना कई तरह की चैरिटी की मदद करने की है.
सचिन तेंदुलकर ने कहा कि भारत के गरीब लोगों के सौर उर्जा से चलने वाली लाइट मुहैया कराना उनकी योजनाओं में से एक है.
फेलोशिप पुरस्कार:
• इस पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2010 में की गई थी.
• यह सम्मान एशिया की उन हस्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता हासिल की हो.
सचिन तेंदुलकर:
• सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को हुआ था.
• सचिन रमेश तेंदुलकर दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं.
• क्रिकेट की बाइबिल माने जाने वाली विज्डन की रैंकिंग के मुताबिक टेस्ट क्रिकेट में डॉन ब्रेडमैन के बाद सचिन तेंदुलकर दुनिया के दूसरे सबसे महानतम बल्लेबाज हैं.
• सचिन तेंदुलकर एकदिवसीय क्रिकेट में विव रिचर्ड्स के बाद दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं.
• सचिन तेंदुलकर छह क्रिकेट विश्व कप प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं, वे वर्ष 2011 विश्व कप को जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे.
• उन्हें वर्ष 2012 में राज्य सभा के सदस्य के रूप में नामित किया गया.
• वे वर्ष 2008 में पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित हुए.
• उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ''भारत रत्न'' से सम्मानित किया गया.
• उन्होनें एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास (23 दिसंबर 2012) लिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation