भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी संजीव अरोड़ा को 31 अक्टूबर 2016 को लेबनान में भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया. लेबनान पश्चिमी एशिया का एक संप्रभु देश है.
संजीव अरोड़ा
• नियुक्ति से पूर्व संजीव क़तर में भारत के राजदूत थे.
• उन्होंने भारत के कूटनीतिक मिशन के तहत मिस्र, सऊदी अरब, श्रीलंका, जर्मनी तथा चेक रिपब्लिक में अपनी सेवाएं दी हैं.
• वे 1991-94 में विदेश मंत्रालय के तहत डेस्क ऑफिसर थे.
• उन्होंने 2005-08 में विदेश मंत्रालय के संयुक्त राष्ट्र (राजनीति) विभाग में बतौर प्रमुख कार्य किया.
• वे यूएनजीए में केंद्र सरकार के नोडल अधिकारी भी रहे.
• उन्होंने वर्ष 1984 में भारतीय विदेश सेवा ज्वाइन की.
• वे बंगलुरु स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज के एसोसिएट भी रहे.
भारत-लेबनान संबंध
भारत एवं लेबनान के मध्य वर्ष 1954 से राजनैतिक संबंध स्थापित किये गये. दोनों देशों में लोकतंत्र, लिखित संविधान, आधारभूत स्वतंत्रतायें एवं मानव अधिकार एकसमान हैं. दोनों देशों ने विभिन्न मुद्दों पर एक दूसरे को संयुक्त राष्ट्र में भी सहयोग दिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation