सऊदी अरब में कार्यरत भारतीय लोगों के परिवारजनों अर्थात उनपर आश्रित लोगों पर एक नया टैक्स लगाए जाने की घोषणा की गयी. इसे फैमिली टैक्स का नाम दिया गया है. इससे वहां काम करने वाले लोगों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ने की संभावना अधिक है.
यह टैक्स सऊदी अरब में 01 जुलाई 2017 से लागू होगा. इसमें वहां काम करने वाले लोगों को अपने पर आश्रित प्रति व्यक्ति के लिए 100 रियाल देने होंगे जिसका अर्थ है प्रति व्यक्ति 1700 रुपये मासिक.
इस टैक्स के लागू होने से सऊदी अरब में रह रहे 41 लाख भारतीयों के लिए आर्थिक तौर पर चुनौती बढ़ गयी है.
गौरतलब है कि सऊदी अरब में उन्हीं लोगों के परिवार को वीजा मिलता है जो एक महीने में कम से कम 5000 रियाल अर्थात् लगभग 86,000 रुपए कमाते हैं. यदि कोई भारतीय वहां रहता है और उसके साथ उसकी पत्नी और 2 बच्चे भी रह रहे हैं तो उसे हर महीने 300 रियाल अर्थात लगभग 5100 रुपये बतौर टैक्स देने होंगे.
यह टैक्स एक बार लगाए जाने के बाद बढ़ता रहेगा अर्थात वर्ष 2020 तक प्रत्येक वर्ष इसमें 100 रियाल प्रति सदस्य की बढ़ोतरी होगी. इन आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020 में प्रत्येक परिवार को प्रति सदस्य 400 रियाल अर्थात् 6,900 रुपये प्रति माह देने होंगे.
यह टैक्स एडवांस देना होगा उदाहरण के लिए यदि परिवार के किसी सदस्य को एक साल के लिए सऊदी अरब में रहना है तो 1200 रियाल एडवांस में देना होगा. हालांकि यहां कार्यरत कुछ कम्पनियों ने अपने कर्मचारियों के लिए स्वयं यह टैक्स देने की बात भी कही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation