सेवानिवृत आईएएस अधिकारी शक्ति सिन्हा को 29 सितंबर 2016 को नेहरु मेमोरियल म्यूज़ियम एवं लाइब्रेरी का निदेशक (एनएमएमएल) नियुक्त किया गया. उनकी नियुक्ति केन्द्रीय नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा की गयी.
सिन्हा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात रहे. वे इंडिया फाउंडेशन में निदेशक पद पर भी रहे, यह संस्था एक थिंक टैंक है.
एनएमएमएल के निदेशक का पद 2015 से ही इसके पूर्व निदेशक महेश रंगराजन के त्यागपत्र देने के बाद से ही रिक्त था.
टिप्पणी
शक्ति सिन्हा को नेहरु मेमोरियल म्यूज़ियम एवं लाइब्रेरी का निदेशक नियुक्त किये जाने से इस पद पर नियुक्ति हेतु हो रहे विवाद को भी समाप्त हो गया.
इससे पहले कार्यकारी परिषद के मुख्य सदस्य प्रताप भानु मेहता ने सिन्हा को इस पद पर नामांकित किये जाने पर इस्तीफ़ा दे दिया था. सिन्हा की नियुक्ति पर अर्थशास्त्री नितिन देसाई द्वारा भी सवाल उठाये गये थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation