भारत के शपथ भारद्वाज ने इटली में चल रहे आईएसएसएफ निशानेबाज़ी जूनियर शॉटगन विश्व कप में 20 अगस्त 2017 को पुरुष डबल ट्रैप स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया. शपथ भारद्वाज ने स्पर्धा के फाइनल में 48 अंक हासिल कर कांस्य पदक जीता. वहीं, मिक्स्ड डबल ट्रैप स्पर्धा में लक्ष्य शेरॉन और मनीषा कीर की भारतीय जोड़ी ने भी कांस्य पदक जीता. भारतीय जूनियर टीम (डबल ट्रैप) के मुख्य कोच विक्रम चोपड़ा ने उन्हें बधाई दी.
शपथ भारद्वाज:
• भारतीय निशानेबाज शपथ भारद्वाज 15 बरस की उम्र में सरकार की टारगेट ओलिंपिक पोडियम (टाप्स) योजना से जुडऩे वाले देश के सबसे युवा खिलाड़ी बने.
• शपथ भारद्वाज ने उस समय सुर्खियां बटोरी थी जब नवंबर 2016 में पटियाला में चयन ट्रायल के बाद उन्हें 14 बरस की उम्र में भातर की डबल ट्रैप टीम में चुना गया था.
• उन्होंने जुलाई में फिनलैंड में नौवें अंतरराष्ट्रीय जूनियर शाटगन कप में 150 में से 137 अंक जुटाकर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया.
• वे मई 2017 में साइप्रस में आईएसएसएफ विश्व कप में क्वालीफाइंग राउंड में चौथे स्थान पर रहे और 22 शाट के शूट आफ में शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में पहुंचे जहां वे छठे स्थान पर रहे.
• उन्होंने अपने सीनियर साथियों अंकुर मित्तल और संग्राम दाहिया के साथ मिलकर फरवरी 2017 में दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation