Achanta Sharath Kamal: भारत के दिग्गज टेबल टेनिस स्टार शरत अचंता कमल को अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (ITTF) के एथलीट कमीशन में चुना गया है. वह इस पैनल में चुने जाने वाले पहले भारतीय बन गये है. उन्हें इस चुनाव में दूसरा सबसे अधिक वोट मिला है. उन्हें 187 प्राप्त हुए है.
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ के एथलीट कमीशन के सदस्यों का चुनाव किया गया है. इसमे रोमानिया की एलिज़ाबेता समारा (Elizabeta Samara) को सबसे अघिक 212 मत प्राप्त हुए है.
शरत अचंता कमल ने पैनल में चुने जाने के बाद खुशी व्यक्त की है. साथ ही उन्हें अन्य कॉन्टिनेंट की अपेक्षा एशिया से सबसे अधिक वोट मिले है. शरत अचंता कमल के पैनल में शामिल होने से एशिया और भारत में इस खेल से सम्बंधित चुनौतियों को शीर्ष निकाय के सामने रखने में मदद मिलेगी.
Star Indian paddler Achanta Sharath Kamal becomes the first player from #India to get elected in the Athletes’ Commission of the International Table Tennis Federation (#ITTF). pic.twitter.com/MkjNshLFSr
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 16, 2022
निर्वाचित एथलीट
नाम | देश |
एलिज़ाबेता समारा | रोमानिया |
अचंता शरत कमल | भारत |
डेनियल रियोस | प्यूर्टो रिको |
उमर असर | मिस्र |
मेलिसा टॉपर | ऑस्ट्रेलिया |
स्टीफन फेगरल | ऑस्ट्रिया |
जॉन पर्सन | स्विटजरलैंड |
लियू शिवेन | चीन |
निर्वाचित पैरा एथलीट:
नाम | देश |
इंगेला लुंडबैक | स्विटजरलैंड |
केली वैन ज़ोन | नीदरलैंड |
ITTF के नए एथलीट कमीशन की खास बातें:
ITTF के नए एथलीट आयोग के नए एथलीट कमीशन में चार महिलाओं और चार पुरुषों को स्थान दिया गया है. जिसमे एशिया, अफ्रीका, अमेरिका, यूरोप और ओशिनिया से क्षेत्र से चुने गये है.
एथलीट कमीशन के सदस्यों के लिए वोटिंग 7 नवंबर से 13 नवंबर क्व मध्य करायी गयी थी, जिसमे दुनिया भर के 283 एथलीटों ने वोटिंग की थी.
शरथ कमल के आलावा एशिया से चीन की लियू शिवेन है जिन्हें 153 वोट हासिल हुए थे.
शरत अचंता कमल के बारे में:
- शरत अचंता कमल भारत के एक पेशेवर टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं. वह दस बार सीनियर नेशनल चैंपियन भी है.
- हाल ही में शरत अचंता कमल को भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के एथलीट कमीशन का वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है.
- शरत अचंता कमल को हाल ही में देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है. उन्हें पद्मश्री और अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चूका है.
आईटीटीएफ के बारे में:
अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (ITTF) विश्व भर के टेनिस संघो के लिए एक शीर्ष निकाय है. यह निकाय टेबल टेनिस के खेल के विकास के लिए कार्य करता है. साथ ही इस खेल के तकनीकी सुधार, नियमों और विनियमों की देखरेख के लिए भी उत्तरदायी है. इसकी स्थापना वर्ष 1926 में की गयी थी, इसका मुख्यालय लॉजेन, स्विटजरलैंड में स्थित है.
इसे भी पढ़े
संध्या देवनाथन बनी 'मेटा इंडिया' की वाइस प्रेसिडेंट, जाने कौन है संध्या देवनाथन?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation