विख्यात उपशास्त्रीय गायिका शुभा मुदगल को 30 जुलाई 2016 को 23वां राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार से सम्मानित करने का घोषणा किया गया.
शुभा मुदगल को 20 अगस्त 2016 को विशेष समारोह में यह पुरस्कार दिया जाएगा.
अब तक जिन प्रमुख लोगों को यह पुरस्कार दिया गया है उनमें- मदर टेरेसा, उस्ताद बिस्मिल्लाह खां, मोहम्मद यूनुस, हितेश्वर सैकिया तथा सुभद्रा जोशी (संयुक्त), लता मंगेशकर, सुनील दत्त, जगन्नाथ कौल, दिलीप कुमार, डा. कपिला वात्स्यायन, तीस्ता शीतलवाड व हर्ष मंदर (संयुक्त), एस एन सुब्बाराव, स्वामी अग्निवेश व मदारी मोईदीन (संयुक्त), के आर नारायणन, निर्मला देशपांडे, हेमदत्त, एन राधाकृष्णन, गौतम भाई, मौलाना वाहिदुदीन खां, स्पिक मैके, डी आर मेहता, उस्ताद अमजद अली खान एवं मुजफ्फर अली शामिल हैं.
शुभा मुदगल के बारे में:
• शुभा मुद्गल का जन्म 1959 में इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ.
• वे शास्त्रीय संगीत, खयाल, टुमरी, दादरा और प्रचलित पॉप संगीत गायिका हैं.
• उन्हें 1996 में सर्वश्रेष्ठ गैर-फीचर फिल्म संगीत निर्देशन का नेशनल अवार्ड अमृत बीज के लिये मिला था.
• उन्हें 1998 में संगीत में विशेष योगदान हेतु गोल्ड प्लाक अवार्ड, 34वें शिकागो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव में उनकी फिल्म डांस ऑफ द विंड (1997) के लिये मिला था.
• उन्हें वर्ष 2000 में पद्मश्री भी मिल चुका है.
राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार के बारे में:
• यह पुरस्कार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाता है.
• पुरस्कार में प्रशस्ति-पत्र और दस लाख रूपए की नकद राशि ऐसे व्यक्ति या संस्था को प्रदान की जाती है जिनका कौमी एकता की स्थापना और हिंसा एवं आतंकवाद के खिलाफ उल्लेखनीय योगदान रहा है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation