राज्यसभा के लिए निर्वाचित सुभाष चंद्रा ने 3 अगस्त 2016 को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली. राज्यसभा के उप सभापति पी जे कुरियन ने सुभाष चंद्रा को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई. सुभाष चंद्रा ने हिंदी में शपथ ली.
एम्मी पुरस्कार से नवाजे जा चुके सुभाष चंद्रा की आत्मकथा का विमोचन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में २० जनवरी २०१६ को किया.
सुभाष चंद्रा के बारे में:
- सुभाष चंद्रा मीडिया जगत की जानीमानी हस्ती हैं.
- वह हरियाणा से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए.
- वह पहली बार राज्य सभा सांसद बने है.
- 11 जून को राज्यसभा के लिए हुए चुनाव में गलत पैन से वोट डालने के कारण 13 वोट रद्द हो गए थे.
- इनेलो कांग्रेस के कुल 37 वोटों का समर्थन होने पर भी एडवोकेट आरके आनंद हार गए.
- सुभाष चन्द्रा (जन्म:३० नवम्बर, १९५०) भारत के एक उद्यमी, मीडिया स्वामी तथा अभिप्रेरक वक्ता (मोटिवेशनल स्पीकर) हैं.
- वे भारत के सबसे विशाल टीवी चैनल समूह ज़ी मीडिया तथा एस्सेल समूह के अध्यक्ष हैं.
- जिसने भारतीय उपग्रह टेलीविजन प्रसारण में क्रान्ति का सूत्रपात किया.
- उनके द्वारा 1992 में स्थापित जी टीवी भारत में पहला केबल टीवी है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation