केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने 08 अगस्त 2018 को नई दिल्ली में निर्यात मित्र मोबाइल ऐप जारी किया. भारतीय निर्यातक महासंघ (फीओ) द्वारा विकसित यह ऐप एन्ड्रायड और आईओसी प्लेटफॉर्म वाले सभी मोबाइल फोन पर उपलब्ध है.
उद्देश्य: |
इस ऐप की मदद से देश में निर्यात का एक माहौल तैयार होगा जो कारीगरों, कुटीर उद्योग एवं सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमियों को निर्यात के लिए प्रोत्साहित करेगा. |
निर्यात मित्र ऐप:
• निर्यात मित्र ऐप के जरिए अंतर्राष्ट्री य व्या पार से संबंधित सभी नियमों और व्यंवस्थारओं की जानकारी हासिल की जा सकती है.
• इसमें आयात निर्यात से जुड़ी नीतियां, जीएसटी की दरें, निर्यात के लिए मिलने वाली रियायतें, शुल्क तथा बाजारों तक पहुंचने के लिए आवश्ययक बाते शामिल हैं.
• इसमें 87 देशों का डाटा शामिल किया गया है. इसकी सबसे प्रमुख विशेषता यह है कि इसमें टैरिफ से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्धि हैं.
• यह ऐप डिजिटल प्रौदयोगिकी व्याउपार और कारोबार में बडी भूमिका निभाने जा रही है.
• नया ऐप डिजिटल इंडिया की अवधारणा को मूर्त रूप देने की दिशा में एक अहम प्रयास है.
• इस ऐप से देश के कारोबारियों को विदेशों से कारोबार करना आसान हो जाएगा.
• सरकार निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कारोबार को सुगम बनाने की कोशिश कर रही है.
इस ऐप से देश में निर्यात के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी. ऐप भारत के साथ अन्य देशों के आईटीसी एचएस कोड को मैप करने के लिए आंतरिक रूप से काम करता है और उपयोगकर्ताओं को किसी देश के एचएस कोड के बगैर उस देश के आवश्यक डाटा को मुहैया कराता है.
भारतीय निर्यातक महासंघ (फीओ):
भारतीय निर्यातक महासंघ (फीओ) वैश्विक बाजार में भारतीय उद्यमियों की उद्यम की भावना का प्रतिनिधित्व करता है.
भारतीय निर्यातक महासंघ वर्ष 1965 में स्थापित हुआ था.यह भारत में निर्यात पदोन्नति परिषद, कमोडिटी बोर्ड और निर्यात विकास प्राधिकरण का एक शीर्ष निकाय है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation