सीरियाई मानव अधिकार निगरानी समूह (एसओएचआर) ने 11 जुलाई 2017 को कहा कि इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के प्रमुख अबु बकर अल-बगदादी मारा गया है.
निगरानी समूह के निदेशक रामी अब्देल रहमान ने यह घोषणा की. निगरानी समूह के अनुसार बगदादी हाल में महीनों में दायेर एज्जोर प्रांत के पूर्वी हिस्सों में देखा गया था लेकिन उसकी मृत्यु किस इलाके में हुई यह साफ़ नहीं है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में कई बार बगदादी की मौत की अफवाहें उड़ती रही हैं. इससे पूर्व जून 2017 में रूस के रक्षा मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में बगदादी के मारे जाने का दावा किया था. हालांकि बाद में खुद रूस ने ही इस बात का खंडन भी किया था.
यह भी पढ़ें: यूनिसेफ ने सीरियाई शरणार्थी को गुडविल एम्बेसडर बनाया
कौन है बगदादी?
• बगदादी का जन्म 28 जुलाई 1971 को समारा के समीप तोब्ची नामक स्थल पर हुआ. उसका शुरुआती नाम इब्राहिम अवद अल-समराई था.
• बगदादी ने जून 2014 में स्वयं को खलीफा घोषित किया था.
• उसने इराक के शहर मोसुल की एक प्राचीन मस्जिद से अपनी सल्त नत की घोषणा की थी.
• बगदादी ने आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक एंड सीरिया का गठन किया और सीरिया पर कब्जा करने का निर्णय लिया.
• वर्ष 2014 में ही अमेरिका ने उसे मोस्टट वॉन्टेीड लिस्टन में डाला था और उसे पकड़े जाने या फिर उसकी मौत पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया था.
यह भी पढ़ें: पालमीरा शहर पर सेना का पुनः नियंत्रण
इस्लामिक स्टेट के अन्य मारे गये आतंकी
• अबु अली अल-अंबारी: वह बगदादी का दायां हाथ माना जाता था तथा उसे आईएस का युद्ध मंत्री माना जाता था.
• अबु ओमार अल-शिशानी: वह बगदादी का सैन्य परामर्शदाता था.
• अबु मोहम्मद अल-अदनानी: वह बगदादी का सबसे प्रमुख एवं सबसे लंबे समय तक रहने वाला आतंकी था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation