नोटबंदी के बाद लोगों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने 14 नवम्बर 2016 को एक टास्क फोर्स बनाई है. देशभर के एटीएम को नए नोटों के अनुकूल परिचालन में सक्षम बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है और इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एसएस मुंद्रा की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन भी कर दिया गया है.
2000 रुपये के नोट निकालने वाले एटीएम की प्रणाली में सुधार करने के साथ ही इनकी संख्या भी बढ़ाई जाएगी.
इस पूरी प्रक्रिया में एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने का निर्देश है ताकि कैश का वितरण और एटीएम नेटवर्क के हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर को नए सिरे से सुधारने में तेजी लाई जा सके.
पूरी प्रक्रिया को तेज करने के लिए और जल्दी से लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए टास्क फोर्स बनाई गई है. टास्क फोर्स इस बात का ध्यान रखेगी कि एटीएम नेटवर्क जल्दी से जल्दी शुरू हो जाए.
टास्क फोर्स में आठ सदस्य हैं. इसमें वित्त मंत्रालय और बैंक के कर्मचारी शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation