टाटा सन्स के मनोनीत चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन को 21 फरवरी 2017 से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (टीसीएस) का चेयरमैन भी नियुक्त किया गया.
चंद्रशेखरन वर्तमान में टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा प्रबंध निदेशक पद पर कार्यरत हैं. उन्हें अब टीसीएस के निदेशक मंडल के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में भी नियुक्त किया गया है.
इसके अतिरिक्त वी रामाकृष्णन को टीसीएस का मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) भी नियुक्त किया गया है. टीसीएस ने यह भी घोषणा की कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीओओ) एन गणपति सुब्रमण्यम कम्पनी बोर्ड पर कार्यकारी निदेशक के रूप में पदभार संभालेंगे.
नटराजन चंद्रशेखरन
• नटराजन चंद्रशेखरन ने 6 अक्टूबर 2009 को टीसीएस के सीईओ के रूप में पदभार संभाला.
• इससे पहले वे टीसीएस के सीओओ एवं कार्यकारी निदेशक थे.
• वे टाटा ग्रुप के सबसे कम आयु के सीईओ बने हैं.
• जनवरी 2017 में उन्हें टाटा सन्स का अगला चेयरमैन बनने हेतु चयनित किया गया.
टाटा कंसल्टेंसी
• यह भारत की बहुराष्ट्रीय सूचना प्रोदयोगिकी सेवा कम्पनी है.
• इसका मुख्यालय महाराष्ट्र स्थित मुंबई में है.
• यह बाजार के पूंजीकरण अनुसार सबसे बड़ी भारतीय कंपनियों में से एक है.
• यह विश्व की सबसे बड़ी चार आईटी सेवा कम्पनियों में से एक है.
• फार्च्यून इंडिया द्वारा इसे दिसंबर 2015 में 500 कम्पनियों की सूची में 10वां स्थान मिला.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation