नोट्स बना कर पढ़ाई करना, करेंट अफेयर्स की तैयारी का सबसे अच्छा तरीका है. इससे रिवीजन के वक्त समय की बचत होती है, साथ ही लिखी हुई बातें हमारे दिमाग में ज्यादा समय तक रहती हैं.
अब बात यह आती है कि करेंट अफेयर्स नोट्स तैयार करने के लिए सही तरीका क्या है? आखिर कैसे करेंट अफेयर्स नोट्स को तैयार करे? इसी बात को लेकर हम आज कुछ टिप्स बताने जा रहे है, जिससे आपको करेंट अफेयर्स नोट्स तैयार करने मदद मिल सकती है.
करेंट अफेयर्स नोट्स बनाते बीच-बीच में थोड़ी खाली जगह छोड़े:
करेंट अफेयर्स नोट्स बनाते समय ध्यान रखें कि मुख्य बातें एक के बाद एक लिखते वक्त बीच-बीच में थोड़ी खाली जगह छोड़ दें, ताकि बाद में कोई नई जानकारी जोड़ना चाहें तो उस खाली जगह में लिख सकें. इसके अलावा जो भी बातें आपको महत्वपूर्ण लगती हैं, उन्हें अलग-अलग रंगों से हाईलाइट करें.
भरोसेमंद वेबसाइट की मदद लें:
करेंट अफेयर्स नोट्स तैयार करने के लिए भरोसेमंद वेबसाइट की मदद ले सकते है. मोबाइल पर करेंट अफेयर्स लिखने पर बहुत सारी वेबसाइट नजर आती हैं. इसमें से आपको भरोसेमंद वेबसाइट को चुनना होगा. करेंट अफेयर्स की जानकारी के लिए सबसे लोकप्रिय शैक्षिणिक वेबसाइट jagranjosh.com है, जो आपको करेंट अफेयर्स की भरोसेमंद और ताज़ा जानकारी देने में सक्षम है. यहां आपको करेंट अफेयर्स से संबंधित सभी विषय की जानकारी मिल जायेंगे और आप यहाँ से करेंट अफेयर्स नोट्स तैयार कर सकते है.
करेंट अफेयर्स के लिए डायरी बनायें:
करेंट अफेयर्स नोट्स तैयार करने के लिए सबसे पहले एक डायरी बनायें जिसमे आप करेंट अफेयर्स से संबंधित जो भी घटना मिले उसे अपनी डायरी में नोट कर लें और समय – समय पर उसे देखते रहें. डायरी में लिखा हुआ करेंट अफेयर्स न केवल मदद कर सकता है बल्कि कठिन परिस्थितियों या आपकी कमजोरियों का मूल्यांकन करने में मदद कर सकता है. नोट्स बनाने से लिखी हुई बातें हमारे दिमाग में ज्यादा समय तक रहती हैं. नोट्स बनाते समय एक टॉपिक पर सभी संभावित स्त्रोतों से जानकारी इकट्ठा करके नोट्स बनाने चाहिए.
टाइम टेबल बनायें:
करेंट अफेयर्स नोट्स बिना टाइम टेबल के सही से तैयार करना अत्यंत ही कठिन होता है. यदि आपने टाइम टेबल नहीं बनाकर रखा है तो आपको करेंट अफेयर्स से संबंधित सभी विषयों पर सही समय से फोकस नही कर सकेंगे. करेंट अफेयर्स के लिए घटनाक्रम के अनुसार सभी विषयों पर फोकस करना बहुत महत्वपूर्ण होता है. इसलिए करेंट अफेयर्स नोट्स तैयार करने के लिए टाइम टेबल बहुत ही जरुरी है.
घटनाक्रम के अनुसार नोट्स बनायें:
करेंट अफेयर्स नोट्स बनाने के लिए घटनाक्रम के अनुसार एक सूची बनायें. उदहारणस्वरुप आप राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, विज्ञान तथा पुरस्कार जैसी श्रेणियों के तहत अलग-अलग डायरी तैयार कर लें. इसमें प्रतिदिन की तिथि लिखकर उसमें जानकारी नोट करते जायें. जिससे आपको पढ़ते समय कोई दिक्कत महसूस ना हों.
यह भी पढ़ें: परीक्षा की तैयारी हेतु करेंट अफेयर्स पत्रिका का चयन कैसे करें
समाचार-पत्र अंडरलाइन करें:
करेंट अफेयर्स नोट्स तैयार करने के लिए समाचार-पत्र भी बहुत अच्छा माध्यम है. इसके लिए समाचार-पत्र पढ़ें और उस में दी गई करेंट अफेयर्स संबंधित जानकारी को अंडरलाइन कर दें.
इसका फायदा यह होगा कि आप जब भी करेंट अफेयर्स नोट्स वह समाचार-पत्र द्वारा तैयार करेगें तो आपको स्वयं ही यह याद आ जायेगा करेंट अफेयर्स से संबंधित जानकारी इस –इस पृष्ठ पर मौजूद है.
अब आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अवश्य ही समझ में आया होगा कि करेंट अफेयर्स नोट्स तैयार करने के का सही तरीका क्या है. करेंट अफेयर्स नोट्स तैयार करना कितना महत्वपूर्ण है. हम इसे किस प्रकार से तैयार कर सकते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation