Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से नई दिल्ली -श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, RBI रेपो रेट, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना आदि शामिल हैं.
1. RBI Monetary Policy Meeting October 2024: क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा, यहां देखें हर अपडेट
RBI Monetary Policy Meeting 2024: भारतीय रिज़र्व बैंक ने बुधवार को लगातार 10वीं बार रेपो दर 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखी. हालांकि, समिति ने मौद्रिक नीति के रुख को 'समायोजन की वापसी' से बदलकर 'न्यूट्रल' कर दिया है. बता दें कि छह सदस्यीय समिति में सौरभ भट्टाचार्य, प्रोफेसर राम सिंह, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. माइकल देबब्रत पात्रा और शक्तिकांत दास ने रेपो दर 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखने के पक्ष में वोट किया.
2. Nobel Prize 2024: miRNA की खोज के लिए, इन दो वैज्ञानिकों को मिला मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार
साल 2024 के मेडिसिन के नोबेल पुरस्कार से विक्टर एम्ब्रोज़ (Victor Ambros) और गैरी रूवकुन (Gary Ruvkun) को सम्मानित किया गया. उन्हें माईक्रोआरएनए (miRNA) की खोज और इसके पोस्ट-ट्रांसक्रिप्शनल जीन रेगुलेशन में भूमिका के लिए सम्मानित किया गया. 2024 के मेडिसिन के नोबेल पुरस्कार से अमेरिकी वैज्ञानिक विक्टर एम्ब्रोज़ और गैरी रूवकुन को सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें माईक्रोआरएनए (miRNA) की खोज और इसके पोस्ट-ट्रांसक्रिप्शनल जीन रेगुलेशन में भूमिका को समझने के लिए दिया गया है.
अब कश्मीर घूमना हुआ और भी आसान होने जा रहा है, अक्सर लोगों को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था लेकिन भारतीय रेलवे ने इसे और भी आसान बनाने जा रहा है. बता दें कि नई दिल्ली से श्रीनगर के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. यह ट्रेन जनवरी 2025 से चलने की उम्मीद है और इसे लंबी दूरी की यात्राओं के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में एसी 3 टियर (3A), एसी 2 टियर (2A), और एसी फर्स्ट क्लास (1A) जैसी सुविधाएं होंगी, जिससे यात्रा बेहद आरामदायक और सुविधाजनक होगी.
देश के युवाओं के लिए, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की पायलट परियोजना शुरू की है. इस योजना का उद्देश्य छात्रों को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर युवाओं में बेरोजगारी की समस्या का समाधान करना है. पीएम मोदी का लक्ष्य है कि अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को इस योजना के तहत इंटर्नशिप का अवसर मिले. बता दे कि इंटर्नशिप योजना के ऑफिसियल पोर्टल (pminternship.mca.gov.in) से इसके लिए आवेदन किया जा सकता है, वहीं कंपनियों को पंजीकरण करने की अनुमति दे दी गयी है. इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में राज्य के युवाओं के लिए 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान' योजना शुरू की है, जो युवाओं के सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. इस योजना का उद्देश्य अगले 10 वर्षों में 10 लाख सूक्ष्म इकाइयां स्थापित करना है, जिससे हर साल 1 लाख शिक्षित और प्रशिक्षित युवाओं को वित्तीय सहायता मिलेगी.
6. PM Kisan 19th Installment Date: कब आयेगी 19वीं क़िस्त, यदि क़िस्त रुक गयी तो क्या करें? जानें यहां
PM Kisan 19th Installment Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) भारत के छोटे और सीमांत किसानों को आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करती है. 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई इस योजना के तहत किसानों को सालाना ₹6,000 की वित्तीय मदद मिलती है, जिसे तीन बराबर किस्तों में ₹2,000 के रूप में वितरित किया जाता है.
7. Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में लोगो और ऐप लॉन्च, कब से शुरू हो रहा महाकुंभ और कब तक चलेगा? जानें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि के दौरान आगामी महाकुंभ 2025 का लोगो, वेबसाइट और ऐप लांच किया. इस लोगो में धार्मिक और आर्थिक समृद्धि का प्रतीक 'अमृत कलश' को दर्शाया गया है, जो समुद्र मंथन की पौराणिक कथा से जुड़ा हुआ है. प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के विशेष महत्व को दर्शाने के लिए, लोगो में त्रिवेणी संगम को भी प्रमुख रूप से दिखाया गया है, जहाँ गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का संगम होता है. इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि ‘आज मुझे धर्म, संस्कृति एवं अध्यात्म की पावन भूमि 'तीर्थराज' प्रयागराज में महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत पूज्य साधु-संतों से संवाद करने का अवसर प्राप्त हुआ’
8. Haryana Election Winners List 2024: सबसे अधिक और सबसे कम वोटों से जीतने वाले उम्मीदवार कौन है?
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम जारी कर दिए गए है. बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की, वहीं कांग्रेस के खाते में 37 सीटें आई. यहां हम इस चुनाव में सबसे बड़ी जीत और सबसे छोटी जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों के बारें में बताने जा रहे है. साथ ही यहां आप राज्य में हुए पिछले विधानसभा चुनाव 2019 में सबसे अधिक और सबसे कम वोट के अंतर से जीतने वाले उम्मीदवारों के बारें में भी पढ़ सकते है.
9. Ratan Tata: रतन टाटा के जीवन की दिलचस्प बातें, जिन्हें आप नहीं जानते!
Ratan Tata News: दिग्गज उद्योगपति और टाटा संस के चेयरमैन एमेरिटस, रतन टाटा का बुधवार को निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे. मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वे काफी समय से अवस्थ चल रहे थे. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एक बयान में रतन टाटा के निधन की पुष्टि करते हुए उन्हें अपना 'दोस्त, मार्गदर्शक और प्रेरणास्त्रोत' बताया. रतन टाटा 28 दिसंबर 2012 को टाटा संस के चेयरमैन के रूप में रिटायर हुए थे.
10. Most Centuries In Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले शीर्ष 7 बल्लेबाज कौन हैं?
Most Centuries In Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट, क्रिकेट का पारंपरिक फॉर्मेट है, और हर एक क्रिकेटर इसका हिस्सा बनना चाहता है. हालांकि क्रिकेट के अन्य फॉर्मेट वनडे और T20 अधिक लोकप्रिय हो गए हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट वह है जिसमें क्रिकेट का असली रूप देखा जाता है. टेस्ट क्रिकेट में हर एक बल्लेबाज टीम के लिए बड़े से बड़ा स्कोर बनाने को प्राथमिकता देता है, जबकि गेंदबाज जल्दी विकेट चटकाने की कोशिश में रहते है. टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के कई महान बल्लेबाजों ने अपना जलवा बिखेरा है, यहां हम टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करने जा रहे है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation