Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से महाकुंभ 2025, भारतीय महिला टीम का सर्वोच्च स्कोर, टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स 2024 आदि शामिल हैं.
1. 8th Pay Commission: 18 हजार की जगह कितनी होगी मिनिमम बेसिक सैलरी और कितनी बढ़ेगी पेंशन? जानें
जुलाई-दिसंबर अवधि के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि के बाद, अब लोगों को 8वें वेतन आयोग की घोषणा का केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बेसब्री से इंतजार है. लगभग हर 10 साल में नए वेतन आयोग की घोषणा करने की परंपरा को जारी रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट ने आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है.
2. PM Kisan 19th Installment Date: कब आयेगी 19वीं क़िस्त, यदि क़िस्त रुक गयी तो क्या करें? जानें यहां
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) भारत के छोटे और सीमांत किसानों को आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करती है. 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई इस योजना के तहत किसानों को सालाना ₹6,000 की वित्तीय मदद मिलती है, जिसे तीन बराबर किस्तों में ₹2,000 के रूप में सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट योजना है.
3. महाकुंभ 2025: कैसे की जा रही करोड़ों श्रद्धालुओं की सटीक गिनती? जानिए पूरा प्रोसेस
महाकुंभ 2025, 13 जनवरी से प्रयागराज में आरंभ हो गया है, और लाखों करोड़ों की संख्या में लोग संगमनगरी पहुंच रहे है. यह धार्मिक आयोजन गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर होता है. अब सवाल उठता है कि संगम में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की गिनती कैसे की जा रही है. यहां हम इसी बात की चर्चा करने जा रहे है कि आयोजक कैसे श्रद्धालुओं की संख्या का पता लगा रहे है.
साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च, 2025 को होगा. यह एक अंशकालिक सूर्य ग्रहण होगा, जिसमें चंद्रमा सूर्य के कुछ हिस्से को ढक देगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रहण एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना है, जिसे नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि ग्रहण का प्रभाव विभिन्न राशियों के जातकों पर पड़ता है. सूर्य ग्रहण अमावस्या तिथि पर ही होता है, और इस दौरान विशेष नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है.
महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने प्रयागराज से गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है. ये बदलाव विशेष रूप से डीडीयू (दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन) से प्रयागराज छिवकी होते हुए किए गए हैं. महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में भीड़ का असर साफ देखा जा सकता है. कुंभ में शामिल होने के लिए यात्रियों का उत्साह बढ़ता जा रहा है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय ट्रेनों के परिवर्तनों का ध्यान रखें.
महाकुंभ 2025 में संगम नगरी प्रयागराज का भव्य नजारा अब आकाश से देखने का मौका मिलेगा. पवन हंस द्वारा हेलीकॉप्टर राइड की सुविधा शुरू की गई है, जिसमें श्रद्धालु मात्र ₹1296 में सात से आठ मिनट तक कुंभ क्षेत्र का अद्वितीय दृश्य देख सकेंगे. यह राइड डिजिटल लॉन्च के साथ शुरू हुई है और बुकिंग ऑनलाइन उपलब्ध है.
7. रेलवे की प्रीमियम ट्रेनों में LTC के तहत यात्रा का लाभ किन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा?
केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों की यात्रा को अधिक सुविधाजनक और तेज बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. अब केन्द्रीय कर्मचारी Leave Travel Concession (LTC) योजना के तहत तेजस, वंदे भारत और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा कर सकते हैं. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने कई सरकारी कार्यालयों और कर्मचारियों से प्राप्त अनुरोधों के बाद यह निर्णय लिया है. यह आदेश व्यय विभाग के साथ विचार-विमर्श के बाद जारी किया गया है.
8. टूटा 418 का रिकॉर्ड, अब यह है भारत का नया सर्वोच्च वनडे स्कोर, देखें 5 टॉप टोटल
भारतीय महिला टीम ने हाल ही में वनडे क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया. भारतीय महिला टीम ने पहली बार 400 रन का आंकड़ा पार करते हुए 435/5 का विशाल स्कोर बनाया. यह पुरुष और महिला दोनों टीमों के लिए भारत का अब तक का सर्वोच्च ODI स्कोर है. इससे पहले, पुरुष टीम का रिकॉर्ड 418/5 (वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011, इंदौर) था.
9. ISRO का मिशन SpaDeX सफल, स्पेस में दो सैटेलाइट जोड़ रचा इतिहास, अब तक ये देश ही कर पाए है ऐसा
ISRO ने अपने SpaDeX (Space Docking Exercise) मिशन में सफलता हासिल करते हुए अंतरिक्ष में 2 भारतीय सैटेलाइट्स को डॉक किया. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ, भारत अमेरिका, रूस और चीन के बाद ऐसा करने वाला चौथा देश बन गया है. SpaDeX मिशन को ISRO द्वारा दिसंबर 30 को PSLV के माध्यम से लॉन्च किए गए दो छोटे सैटेलाइट्स के डॉकिंग प्रदर्शन के लिए डिज़ाइन किया गया था. यह मिशन भारत की सैटेलाइट टेक्नोलॉजी और स्पेस रिसर्च क्षमताओं में एक नया मील का पत्थर है.
10. भारत के किस शहर में लगता है सर्वाधिक ट्रैफिक जाम? देखें टॉप 10 लिस्ट
लोकेशन टेक्नोलॉजी में अग्रणी, टॉमटॉम ने हाल ही टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स 2024 जारी की है, इसके तहत भारत सहित दुनिया के कई शहरों के ट्रैफिक कंजेशन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है. बता दें कि भारत के प्रमुख शहरों में ट्रैफिक की समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं. इस रिपोर्ट में औसत यात्रा समय और कंजेशन स्तर के आधार पर शहरों को रैंक किया गया है. आइए जानते हैं भारत के उन 10 शहरों के बारे में, जहां यात्रा के दौरान सर्वाधिक ट्रैफिक जाम लगता है.
यह भी देखें: ICC ODI World Cup में अब तक का सबसे कम टीम स्कोर कौन से है? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation