Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 29 जनवरी से 04 फरवरी 2024

Feb 4, 2024, 13:38 IST

Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से अंतरिम बजट 2024, पेटीएम पेमेंट्स बैंक, लखपति दीदी योजना आदि शामिल हैं.

टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स
टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से अंतरिम बजट 2024, पेटीएम पेमेंट्स बैंक, लखपति दीदी योजना आदि शामिल हैं.

1. Budget highlights 2024: बजट में आम आदमी के लिए क्या है खास, देखें यहां

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश कर दिया है. इस बजट में बुनियादी ढांचे के निवेश को प्राथमिकता देते हुए एक स्थायी राजकोषीय दृष्टिकोण पर जोर दिया गया है. किसानों, महिलाओं और आर्थिक रूप से वंचितों को लाभ पहुंचाने की पूरी कोशिश की गयी है. मोदी सरकार के पूरे कार्यकाल के दूसरे अंतरिम बजट में सतत आर्थिक विकास और लक्षित कल्याण उपायों पर ध्यान केंद्रित किया गया है. साथ ही राजकोषीय रणनीति को बनाये रखने की पूरी कोशिश की गयी है.  

2.  Lakhpati Didi Scheme: किसे मिलेगा लाभ और कौन से डॉक्यूमेंट है जरुरी? देखें सबकुछ

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Scheme) को लेकर भी एक घोषणा की. वित्तमंत्री ने बजट भाषण के दौरान बताया कि 'स्वयं सहायता समूह' के श्रमिकों 'लखपति दीदियों' का लक्ष्य बढ़ा दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार चार प्रमुख समूहों - गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर ध्यान केंद्रित कर रही है. लखपति दीदी योजना महिलाओ के आर्थिक शास्क्तिकरण से जुड़ी हुई एक योजना है. चलिये हम इस योजना के बारें में विस्तार से चर्चा करते है. 

3. पेटीम बैंक से अब इन सर्विसेज का उपयोग नहीं कर पाएंगे ग्राहक? देखें पूरी लिस्ट

पेटीएम पेमेंट्स बैंक यूज़ करने वाले ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर आई है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कई प्रमुख बिज़नेस प्रतिबंध लगा दिए है. इससे पहले केन्द्रीय बैंक ने मार्च 2022 में बैंक पर नए ग्राहकों को जोड़ने पर प्रतिबन्ध लगाया था. इस खबर से पेटीम पेमेंट बैंक यूज़ करे वाले ग्राहक सोच में पड़ गए है कि पेटीएम बैंक से जुड़ी किन सुविधाओं का उपयोग किया जा सकेगा और किसका नहीं, चलिये हम आपको इसके बारें में पूरी जानकारी देते है. 

4.  बजट पेश करते ही वित्तमंत्री के नाम दर्ज हो गया यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड

वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 01 फरवरी को केन्द्रीय बजट पेश कर दिया. 24 जनवरी को 'हलवा सेरीमनी' के साथ बजट प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. हालांकि यह पूर्ण बजट नहीं था क्योंकि इस साल देश में आम चुनाव कराये जायेंगे. इस बार अंतरिम बजट (Interim budget) पेश किया गया जो सरकार की आवश्यक सेवाओं को चालू रखने के लिए एक अस्थायी वित्तीय योजना है. आम चुनाव 2024 के बाद बनने वाली नई सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी. वित्त मंत्री पहले ही कह चुकी हैं कि यह 'वोट ऑन अकाउंट' है, इसमें कोई बड़ी घोषणा नहीं की गयी. 

5. FASTag KYC Update: ब्लैकलिस्ट होने से बचने के लिए करें ये काम

'One Vehicle One Fastag': नेशनल हाइवे अथॉरिटी आॉफ इंडिया (NHAI) ने हाल ही में 'वन व्हीकल वन फास्टैग' (One Vehicle One FASTag) लांच किया है. वहीं अथॉरिटी ने लोगों को ब्लैक लिस्ट से बचने के लिए सभी कस्टमर को 31 जनवरी तक अपनी केवाईसी पूरी कर लेने की सलाह दी है. साथ ही नेशनल हाइवे अथॉरिटी आॉफ इंडिया ने यह भी साफ कर दिया है कि जिन वाहनों की केवाईसी अभी तक पूरी नहीं हुई है उनके फास्टैग 31 जनवरी, 2024 के बाद इनवैलिड कर दिए जायेंगे. 'वन व्हीकल वन फास्टैग' सुविधा के लांच किये जाने के बाद वाहन मालिकों सहित टोल का संचालन करने वाले लोगों के लिए भी चीजे आसान हो जायेंगी. 

6.  Filmfare Awards 2024: विधु विनोद चोपड़ा की '12th फेल' ने किया कमाल, जीते कई अवार्ड 

फिल्मफेयर अवार्ड 2024 की घोषणा कर दी गयी है. इस लोकप्रिय अवार्ड शो का आयोजन गुजरात के गांधीनगर में किया गया. इस अवार्ड शो में बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार कास्ट का जमावड़ा देखने को मिला. इस शो की मेजबानी फिल्ममेकर करण जौहर ने की. फिल्मफेयर अवार्ड 2024 में करीना कपूर, करिश्मा कपूर, वरुण धवन और कार्तिक आर्यन जैसे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. देश के सबसे पुराने फिल्म पुरस्कारों में से एक, फिल्मफेयर पुरस्कार हर साल हिंदी सिनेमा में योगदान देने वाले कलाकारों को सम्मानित करता है. इस साल अवार्ड का 69वां संस्करण आयोजित किया गया.    

7. T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान मैच के टिकटों की क्या है कीमत? जानें

जून 2024 में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप के टिकटों की बिक्री शुरू हो गयी है. वर्ल्ड कप के टिकटों की बिक्री को लेकर आईसीसी ने एक बड़ी अपडेट जारी की है. आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के टिकटों की बिक्री पब्लिक टिकट बैलेट के तहत कर रही है. गौरतलब है कि 01 जून से लेकर 29 जून तक T20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्ट इंडीज़ और यूएसएस की सहमेजबानी में आयोजित किया जायेगा.

8. Union Budget 2024: क्या होता है 'अंतरिम बजट' और यह 'पूर्ण बजट' से कैसे है अलग? समझें यहां

केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 2024-25 के लिए अंतरिम बजट 1 फरवरी को संसद में पेश करेंगी. पूर्ण बजट आम चुनावों के बाद नई सरकार द्वारा पेश किया जायेगा. हमेशा की तरह चुनावी साल में अंतरिम बजट पेश किया जाता है जो एक पूर्ण बजट से अलग होता है. चलिये हम इस आर्टिकल के माध्यम से दोनों प्रकार के बजट के अंतर को जानने की कोशिश करते है. इस बार अंतरिम बजट (Interim budget) सरकार की आवश्यक सेवाओं को जारी रखने के पेश किया जायेगा. यह छठा मौका है जब वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. वह अपना पहला अंतरिम बजट पेश करेगी.      

9. Pradhanmantri Suryoday Yojana: किसे मिलेगा लाभ और कौन से डॉक्यूमेंट है जरुरी? जानें सबकुछ

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत सरकार का एक साल के अंदर एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने की योजना है. रेजिडेंशियल रूफटॉप सोलर (RTS) स्कीम को पहले ही लागू किया गया था. गौरतलब है कि 22 जनवरी को पीएम मोदी ने इस योजना की घोषणा की थी इसके तहत RTS को नया रूप और नया नाम दिया गया है. ख़बरों की माने तो आगामी अंतरिम बजट में प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए 20000 करोड़ रूपये आवंटित किये जायेंगे. रिपोर्ट की माने तो सरकार इस योजना के लिए सब्सिडी बढ़ाने का ऐलान कर सकती है. 

10. IPL 2024: ऑफिशियल पार्टनर राइट्स के लिए कौनसी कंपनियों में है रेस, देखें यहां

आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए ऑफिशियल पार्टनर राइट्स प्राप्त करने की बोलियां आमंत्रित की है. काउंसिल की ओर से जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में बोली के लिए विस्तृत नियम, शर्तें, पात्रता, बोलियां जमा करने की प्रक्रिया, राइट्स आदि के बारें में जानकारी दी गयी है. इसके सम्बन्ध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के लिए आधिकारिक भागीदार अधिकारों के लिए रिक्वेस्ट फॉर कोटेशन (आरएफक्यू) जारी किया है.

यह भी देखें:

Current Affairs Quiz In Hindi: 02 फरवरी 2024- यशस्वी जयसवाल की डबल सेंचुरी

Bagesh Yadav
Bagesh Yadav

Senior Executive

Bagesh Yadav is an experienced content professional with over 5 years of expertise covering education, national and international affairs, and general news. He has contributed to leading platforms like Ajayvision Education and Only IAS. Bagesh specializes in crafting impactful content, including current news articles, trending stories, sports updates, world affairs, and engaging infographics. Committed to quality and audience engagement, he consistently delivers content that informs, inspires, and drives results. He's currently working as a Senior Content Writer for the Current Affairs sections of Jagranjosh.com. He can be reached at bagesh.yadav@jagrannewmedia.com Languages: Hindi, English Area of Expertise: National, International, and general news beats, Sports writing, Current affairs Honors & Awards: NA Certification: Certified in Web Content Writing, Advanced Google Analytics, IFCN Fact Check, and Professional Writing, with specialized training in Fact Checking and Social Media Management.
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News