टॉप 10: साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम

जागरण जोश डॉट कॉम अपने पाठकों के लिए पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इससे परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को काफी लाभ हो सकता है.

Feb 3, 2018, 14:41 IST
Top 10 weekly current affairs updates in hindi
Top 10 weekly current affairs updates in hindi

जागरण जोश डॉट कॉम अपने पाठकों के लिए पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इससे परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को काफी लाभ हो सकता है.

1. आम बजट 2018-19: कृषि क्षेत्र
•    किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) लागत का 150% देने का फैसला किया.
•    कृषि उपज के लिए जिला स्तर पर औद्योगिक कलस्टर जैसा सिस्टम बनाया जाएगा.
•    2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य.
•    22 हजार हाट कृषि बाजार में बदले जाएंगे.
•    लघु, कुटीर उद्योगों को 200 करोड़ की सहायता राशि दिया जायेगा.
•    ऑपरेशन फ्लड की स्टाइल में आलू और टमाटर के दामों में उतार-चढ़ाव के नुकसान को रोकने के लिए खास इंतजाम किया जाएगा.


2. आम बजट 2018-19: शिक्षा एवं मानव संसाधन

•    जनजातीय लोगों को अच्छी शिक्षा देने पर जोर.
•    आदिवासियों के लिए एकलव्य स्कूल खोले जायेगें.
•    स्कूल में ब्लैकबोर्ड की जगह डिजिटल बोर्ड की योजना.
•    शिक्षकों के लिए एकीकृत बीएड कोर्स की शुरुआत की जाएगी.
•    24 नए मेडिकल कॉलेज खोले जायेगें.
•    वडोदरा में रेलवे यूनिवर्सिटी स्थापित करने का प्रस्ताव.
•    शिक्षा में सुधार के लिए अगले चार साल में एक लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.


3. आम बजट 2018-19: भारतीय रेल
•    रेलवे के सभी नेटवर्क ब्रॉडगेज में बदले जाएंगे. 25 हजार स्टेशनों पर स्वचालित सीढ़ियां लगेंगी. देश में अब सिर्फ बड़ी लाइनों पर ट्रेन चलेंगी.
•    सभी स्टेशनों पर वाईफाई लगेंगे. मुंबई लोकल का दायरा बढ़ाया जाएगा. 600 स्टेशनों को आधुनिक बनाएंगे.
•    देश में हेलीपैड और हवाई-अड्डों का जाल बिछेगा. देश में 5 गुणा एयरपोर्ट की संख्या बढ़ाई जाएगी.
•    मुंबई में 90 किलोमीटर की पटरी का विस्तार होगा. 3600 नई लाईनें बिछाई जाएंगी.


4. आम बजट 2018-19: स्वास्थ्य एवं लोक कल्याण
•   10 करोड़ गरीब परिवारों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना की घोषणा.
•   सरकार द्वारा स्वास्थ्य सर्वजन कवरेज की जाएगी
•  हर परिवार को एक साल में 5 लाख का मेडिकल खर्च मिलेगा.
•  देश की 40 फीसदी आबादी को सरकारी हेल्थ बीमा मिलेगा.
•  एससी-एसटी वेलफेयर के लिए 56,619 करोड़ रुपये का प्रावधान


5. आम बजट 2018-19: कर (टैक्स) प्रावधान

•    व्यक्तिगत आयकर ढांचे में कोई बदलाव नहीं.
•    सीनियर सिटीजन्स को जमा राशि पर ब्याज आय में 50 हज़ार तक की छूट मिलेगी.
•    खेती से जुड़ी कंपनी को ग्रीन्स मिशन के तहत 100% टैक्स से छूट
•    99% MSME कम्पनियों को 25% टैक्स दायरे में लाया गया
•    250 करोड़ रुपये तक के टर्नओवर वाली कम्पनियों को 30% टैक्स स्लैब में रखा गया


6. आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18: प्रमुख तथ्य
•    पिछले एक साल में अर्थ्यव्यवस्था में प्रमुख सुधार किए गए थे. 1 जुलाई 2017  को आधी से परिवर्तनकारी माल और सेवा कर (जीएसटी) शुरू किया गया था.
•    आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19  में 7 से 7.5 प्रतिशत रहेगी आर्थिक वृद्धि दर कच्चा तेल की बढ़ती कीमतें चिंता का विषय हैं.
•    जीएसटी, बैंकों के पुनर्पूंजीकरण, एफडीआई नियमों में ढील और ऊंचे निर्यात की वजह से चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था ने रफ्तार पकड़ी है.
•    वित्त वर्ष 2018-19 में कृषि, शिक्षा और रोजगार पर फोकस रहेगा. इसके अलावा जीएसटी को भी ठीक तरीके से स्थापित किया जाएगा.
•    महाराष्ट्र, यूपी, तमिलनाडु और गुजरात ऐसे राज्य हैं जहां सबसे बड़ी संख्या में जीएसटी पंजीकरण कराए गए.


7. सुप्रीम कोर्ट में रोस्टर सिस्टम लागू हुआ

सुप्रीम कोर्ट ने जजों के बीच काम के बंटवारे का नया रोस्टर सिस्टम तय कर दिया है. नयी व्यवस्था 5 फरवरी 2018 से लागू होगी. इस व्यवस्था पीठों के हिसाब से मामलों की सुनवाई की श्रेणी तय की गई है.  अधिसूचना में मुख्य न्यायाधीश और 11 अन्य जजों की अध्यक्षता वाली पीठ के पास मामलों का बंटवारा किया गया है.

मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ नई जनहित याचिकाओं, चुनाव मसलों, न्यायालय की अवमानना, सामाजिक न्याय आदि मसलों पर सुनवाई करेगी.


8. स्कॉर्पीन क्लास की तीसरी पनडुब्बी 'करंज' भारतीय नौसेना में शामिल

मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) से स्कॉर्पीन क्लास की तीसरी पनडुब्बी 'करंज' 31 जनवरी 2018 को लॉन्च की गयी. करंज को प्रोजेक्ट 75 प्रोग्राम के तहत एमडीएल द्वारा बनाया गया है. यह इस परियोजना के तहत बनाई जाने वाली छह पनडुब्बियों में से तीसरी है.

करंज से पूर्व इस श्रेणी की पहली पनडुब्बी आईएनएस कलवरी पिछले साल 14 दिसंबर को लॉन्च की गई थी. वहीं दूसरी पनडुब्बी खांदेरी भी लॉन्च की जा चुकी है. करंज को नौसेना में शामिल किये जाने के अवसर पर नेवी चीफ एडमिरल सुनील लांबा भी मौजूद थे.


9. भारत में पहली बार महिला इमाम ने नमाज़ पढ़ी
केरल की कुरान सुन्नत सोसाइटी की महासचिव जमीदा ने जुमा की नमाज अदा कराकर इतिहास रचा. भारत में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी महिला इमाम ने जुमे की नमाज अदा कराई हो.
जमीदा ने जुमा (शुक्रवार) को होने वाली नमाज में इमाम की भूमिका में महिलाओं सहित लगभग 80 लोगों को नमाज पढ़ाई. जमीदा ने कहा कि पवित्र कुरान मर्द और औरत में कोई भेदभाव नहीं करता है और इस्लाम में महिलाओं के इमाम बनने पर कोई रोक नहीं है.


10. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 जनवरी 2018 को नई दिल्ली के इंदि‍रा गांधी स्टेडियम में स्कूली खेलों के प्रथम ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. यह कार्यक्रम व्य‍क्तिगत विकास, सामुदायिक विकास, आर्थिक विकास तथा राष्ट्रीय विकास के रूप में खेलों को मुख्य् धारा से जोड़े जाने के फलस्व्रूप भारतीय खेलों के इतिहास में यह एक उल्लेरखनीय उपलब्धिख का प्रयास है. ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम का उद्देश्य जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करना है. इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को खेलों के लिए प्रेरित किया जाएगा.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News