स्कॉर्पीन क्लास की तीसरी पनडुब्बी 'करंज' भारतीय नौसेना में शामिल

Jan 31, 2018, 09:46 IST

करंज से पूर्व इस श्रेणी की पहली पनडुब्बी आईएनएस कलवरी पिछले साल 14 दिसंबर को लॉन्च की गई थी. वहीं दूसरी पनडुब्बी खांदेरी भी लॉन्च की जा चुकी है.

Third Scorpene class submarine Karanj launched
Third Scorpene class submarine Karanj launched

मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) से स्कॉर्पीन क्लास की तीसरी पनडुब्बी 'करंज' 31 जनवरी 2018 को लॉन्च की गयी. करंज को प्रोजेक्ट 75 प्रोग्राम के तहत एमडीएल द्वारा बनाया गया है. यह इस परियोजना के तहत बनाई जाने वाली छह पनडुब्बियों में से तीसरी है.

करंज से पूर्व इस श्रेणी की पहली पनडुब्बी आईएनएस कलवरी पिछले साल 14 दिसंबर को लॉन्च की गई थी. वहीं दूसरी पनडुब्बी खांदेरी भी लॉन्च की जा चुकी है. करंज को नौसेना में शामिल किये जाने के अवसर पर नेवी चीफ एडमिरल सुनील लांबा भी मौजूद थे.

करंज की मुख्य विशेषताएं

•    करंज स्वदेशी पनडुब्बी है, जो 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम के तहत तैयार की गई है.

•    इसमें लगाए गये आधुनिक उपकरणों से यह दुश्मन को ढूंढकर उस पर सटीक निशाना लगा सकती है.

•    कंरज पनडुब्बी 67.5 मीटर लंबी, 12.3 मीटर ऊंची तथा 1565 टन वजनी है.

•    करंज टॉरपीडो और एंटी शिप मिसाइलों से हमले भी कर सकती है.

•    युद्ध की स्थिति में करंज पनडुब्बी हर तरह की अड़चनों से सुरक्षित और बड़ी आसानी से दुश्मनों को चकमा देकर बाहर निकल सकती है.

•    करंज रेडार की नज़र से भी बच कर सुरक्षित निकल सकती है.

•    पनडुब्बी में ऑक्सीजन खत्म होने की स्थिति में इसमें ऑक्सीजन बनाने की भी क्षमता है. इस वजह से इसमें लंबे समय तक पानी में रहा जा सकता है.

•    यह एंटी-सरफेस, एंटी-सबमरीन, ख़ुफ़िया सूचना एकत्रित करना तथा निगरानी जैसे काम करने में भी माहिर है.

CA eBook

स्कॉर्पीन श्रेणी की पहली दो पनडुब्बियां

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर, 2017 को आइएनएस कलवरी को देश के नाम समर्पित किया था.

•    इसके उपरांत खांदेरी पनडुब्बी को 12 जनवरी, 2017 को लॉन्च किया गया था.

•    कलवरी और खंडेरी पनडुब्बियां आधुनिक फीचर्स से लैस हैं.

•    यह दुश्मन की नजरों से बचकर सटीक निशाना लगा सकती हैं.

•    इसके साथ ही टॉरपीडो और एंटी शिप मिसाइलों से हमले भी कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: भारत सरकार ने Li-Fi तकनीक का परीक्षण किया

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News