टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 13 जुलाई 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से सुप्रीम कोर्ट और आरबीआई शामिल है.
धारा 377 के गैर-अपराधीकरण से एलजीबीटीक्यू समुदाय होंगे कलंक मुक्त: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट (एससी) ने समलैंगिकता के अपराधीकरण से जुड़ी धारा 377 पर सुनवाई के दौरान कहा है कि सहमति से समलैंगिक यौन रिश्तों को अपराध के दायरे से बाहर करते ही एलजीबीटीक्यू समुदाय कलंक मुक्त हो जाएगा और उसके प्रति सामाजिक भेदभाव खत्म हो जाएगा. बतौर सुप्रीम कोर्ट, एलजीबीटीक्यू समुदाय से भेदभाव ने उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर डाला है.
प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने इस मामले की सुनवाई कर रही हैं. पीठ के अन्य सदस्यों में न्यायमूर्ति आर एफ नरिमन, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर, न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़ और न्यायमूर्ति इन्दु मल्होत्रा शामिल हैं.
आरबीआई ने डिमांड ड्राफ्ट बनवाने हेतु नए नियम जारी किए
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 12 जुलाई 2018 को डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) बनवाने के लिए नियमों में बदलाव किए हैं. काला धन को रोकने के लिए सरकार और आरबीआई कई बड़े प्रयास कर रही हैं.
इसके तहत यदि कोई व्यक्ति डिमांड ड्राफ्ट बनवाता है तो उस पर अब उसका भी नाम दर्ज होगा. अभी तक डिमांड ड्राफ्ट पर सिर्फ उसी व्यक्ति का नाम होता था, जिसके खाते में पैसा जाता था.
हिमा दास ने 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा
भारतीय तेज धाविका हिमा दास ने 12 जुलाई 2018 को इतिहास रचा. उन्होंने आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप के 400 मीटर फाइनल में गोल्ड स्वर्ण पदक जीता. वह ट्रैक इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वालीं पहली भारतीय एथलीट हैं.
हिमा दास से पहले भारत की कोई महिला या पुरुष खिलाड़ी जूनियर या सीनियर किसी भी स्तर पर विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण या कोई मेडल नहीं जीत सका था.
हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण हेतु दस घोषणाएं
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु 12 जुलाई 2018 को दस घोषणाएं कीं. इनमें मुख्य रूप से जिनमें बलात्कार या छेड़छाड़ के आरोपी की सभी सुविधाएं निलम्बित करना, बलात्कार पीड़िता को निजी वकील की सुविधा प्रदान करना आदि शामिल है.
मुख्यमंत्री ने यह घोषणाएं पंचकूला स्थित इंद्रधनुष सभागार में महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के विषय पर आयोजित ‘एक और सुधार’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कीं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण के लिए किये गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए चार सशक्त महिलाओं को सम्मानित भी किया.
वर्ष 2016 में वायु प्रदूषण से दिल्ली में 14,800 लोगों की मौत: अध्ययन
दिल्ली में बढ़ रहे वायु प्रदूषण के स्तर पर हाल ही में जारी हुई शोध रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016 में वायु प्रदूषण के कारण 14,800 लोगों की मौत हुई थी. यह रिपोर्ट एल्सवीयर प्रोसेस सेफ्टी एंड एनवायरनमेंटल प्रोटेक्शन जर्नल में प्रकाशित हुई है.
इस शोध के लिए भारत, सिंगापुर और थाईलैंड के शोधकर्ताओं ने संयुक्त रूप से काम किया है. शोधकर्ताओं के अन्सुअर वर्ष 2016 में पीएम 2.5 (वायु गुणवत्ता सूचकांक) से संबंधित मौत का आंकड़ा दिल्ली में 14,800 तक पहुंच गया था.
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation