Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 06 जनवरी 2023 – सिंगल यूनिट महिला फ़ोर्स, आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू, सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड

Jan 6, 2023, 22:27 IST

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 06 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से सिंगल यूनिट महिला फ़ोर्स, आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू और श्री सम्मेद शिखरजी और सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 06 January 2023
Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 06 January 2023

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 06 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से सिंगल यूनिट महिला फ़ोर्स, आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू और श्री सम्मेद शिखरजी आदि शामिल हैं.

RBI जारी करेगा 16,000 करोड़ रूपये के सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड

वित्त मंत्रालय ने हाल में घोषणा की है कि RBI के परामर्श से 16,000 करोड़ रूपये के सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड (SGrBs) की दो फेज में नीलामी की जाएगी. साथ ही RBI ने घोषणा की है कि इन ग्रीन बांड में से पहली नीलामी 25 जनवरी को और दूसरी 09 फरवरी को की जाएगी. सरकार ने RBI के परामर्श सेफाइनेंसियल ईयर 2022-23 के लिए SGrBs का कैलेंडर जारी किया है.   

 

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने लांच किया Y20 समिट का लोगो और वेबसाइट

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज नई दिल्ली में Y20 समिट इंडिया के कर्टेन रेजर इवेंट में Y20 समिट की थीम, लोगो और वेबसाइट को लॉन्च किया है. भारत पहली बार Y20 समिट की मेजबानी कर रहा है. इसके आयोजन का मुख्य फोकस विश्व भर के यंग लीडर को एक प्लेटफार्म पर लाना और बेहतर भविष्य के लिये एक लिए एक बेहतर एजेंडा तैयार करना है.

सबसे बड़ी सिंगल यूनिट महिला फ़ोर्स की तैनाती कर रहा भारत पहली बार UN मिशन पर

भारत पहली बार यूएन मिशन पर महिलाओं की सबसे बड़ी सिंगल यूनिट की तैनाती करने जा रहा है. भारतीय बटालियन, UN अंतरिम सुरक्षा बल अबेई (UNISFA) के हिस्से के रूप में तैनात की जा रही है. भारतीय बटालियन की तैनाती सूडान और साउथ सूडान सीमा पर UN पीसकीपिंग कार्यक्रम के तहत की जा रही है. इस भारतीय बटालियन में दो ऑफिसर और 25 अन्य रैंक की ऑफिसर होंगी जो कम्युनिटी आउटरीच में विशेषज्ञ होंगी.

आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू का निधन

लोकप्रिय आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू (Sunil Babu) का 50 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनका निधन 5 जनवरी को कार्डियक अरेस्ट के बाद हुआ था. सुनील बाबू को एर्नाकुलम के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. सुनील बाबू ने मुख्य रूप से मलयालम फिल्मों में काम किया साथ ही उन्होंने तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में भी काम किया था. खासकर उन्होंने बैंगलोर डेज़ (angalore Days), गजनी (Ghajini), वरिसु (Varisu) जैसी हिट फिल्मों से प्रसिद्धी पाई थी.

श्री सम्मेद शिखरजी में टूरिस्ट एक्टिविटी को किया बैन केंद्र सरकार ने

केंद्र सरकार ने झारखंड में श्री सम्मेद शिखरजी (Shri Sammed Shikharji) में टूरिस्ट एक्टिविटी को बैन कर दिया है. सरकार ने जैन धर्म से जुड़े लोगों के भारी विरोध को देखते हुए यह निर्णय लिया है. जैन समुदाय लगातार झारखंड सरकार की पर्यटन नीति का विरोध कर रहा था, जिसका उद्देश्य पारसनाथ पहाड़ियों (Parasnath hills) में श्री सम्मेद शिखरजी को टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित करना था.

Vinay Thakur
Vinay Thakur

Executive

Vinay Thakur is a content developer with 6+ years of experience in the education industry and in digital media. At jagranjosh.com, Vinay creates curates content related to current affairs, education news and result related updates.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News