Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 09 मई 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से क्यूआर कोड आधारित पेपर टिकट, जोफ्रा आर्चर, कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 आदि शामिल हैं.
दिल्ली मेट्रो में अब QR कोड वाले पेपर टिकट
दिल्ली मेट्रो ने हाल ही में क्यूआर कोड आधारित पेपर टिकट की शुरुआत की है. जिसकी मदद से दिल्ली मेट्रो से सफ़र करने वाले यात्रियों को आसानी होगी. इस सुविधा के शुरू हो जाने से लोगों को टोकन का एक विकल्प मिल गया है. अब यात्रियों को यात्रा में आसानी होगी, साथ ही प्लास्टिक टोकन लेने से लोग बच जायेंगे. हालांकि प्लास्टिक टोकन की सुविधा जारी रहेगी. इस नई सुविधा के आ जाने से दिल्ली मेट्रो का सफ़र और आसान हो गया है. अब यात्रियों को टिकट के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा.
जोफ्रा आर्चर IPL 2023 से हुए बाहर
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट के चलते आईपीएल 2023 से बाहर हो गए है. अभी सीजन के अहम मुकाबले आने बाकी है जिसके पहले मुंबई के लिए यह एक बड़ा झटका है. जोफ्रा आर्चर के रिप्लेसमेंट के रूप में मुंबई इंडियन्स ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को अपनी टीम में शामिल किया है. क्रिस को मुंबई ने ₹2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है. आर्चर चोट के बाद स्वदेश लौट चुके है. जोफ्रा आर्चर इस सीजन मुंबई के लिए केवल 5 मैच ही खेल सके जिसमें उन्होंने केवल 2 विकेट ही ले पाए. उनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा था. लेकिन अब वह पूरे सीजन के लिए आईपीएल से बाहर हो गए है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी
चुनाव आयोग की ओर से कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मतदान 10 मई को कराया जायेगा. राज्य में कल ही चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. कर्नाटक विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 24 मई, 2023 को समाप्त हो रहा है. सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. राज्य में वोटों की गिनती 13 मई को करायी जाएगी. कर्नाटक में वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है और बसवराज बोम्मई राज्य के मुख्यमंत्री है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. अब आने वाला समय ही बतायेगा की कर्नाटक में किसकी सरकार बनेगी.
मदर्स डे का क्या है इतिहास जानें
मां का इस दुनिया में सबसे उंचा स्थान माना जाता है. सभी के जीवन में मां का अलग ही महत्व होता है. इन्ही मूल भावनाओं को बनाये रखने के लिए प्रतिवर्ष पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया जाता है. यह दिवस दुनिया में मां को सम्मान देने और मां की अहमियत को बताने के लिए मनाया जाता है. इस दिवस को कई प्रकार के आयोजन किये जाते है और लोग अपने जीवन में मां के रोल के बारें में लोगों को बताते है. मदर्स डे प्रतिवर्ष मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. जो इस बार 14 मई को मनाया जायेगा. कई देशों ने इस दिवस को मान्यता देते हुए इस दिन राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा भी कर दी है.
अपडेटेड आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल यहां देखें
आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ हो गया था. आईपीएल 2023 की लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल नीचे दी गई है. साथ ही आप यहां ऑरेंज कैप (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) की लेटेस्ट और अपडेटेड लिस्ट देख सकते है. आईपीएल के सभी मैचों की टीवी पर लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स चैनल्स- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1HD, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3HD पर प्रसारित किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 09 मई 2023-पुलित्ज़र अवार्ड 2023
Current Affairs Hindi One Liners: 09 मई- पुलित्ज़र अवार्ड 2023
Comments
All Comments (0)
Join the conversation