Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 10 अप्रैल 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से यूपी शहरी निकाय चुनाव, राशिद खान, टाइगर सेंसस आदि शामिल हैं.
यूपी शहरी निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान
उत्तर प्रदेश राज्य चुनाव आयोग (UPSEC) ने प्रदेश के 760 स्थानीय निकायों में 14,864 पदों के लिए प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश के राज्य चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने रविवार को लखनऊ में एक पत्रकार वार्ता में इस बारें में जानकारी दी है. यह चुनाव दो चरणों में कराया जायेगा. उत्तर प्रदेश के राज्य चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने बताया की यह चुनाव दो फेज में कराया जायेगा, पहले फेज के तहत 04 मई को वोटिंग होगी वही दूसरे फेज के तहत 11 मई को वोटिंग करायी जाएगी. साथ ही मतगणना 13 मई को करायी जाएगी.
भारत में बाघों की संख्या बढ़कर हुई 3167
भारत में वर्ष 2022 तक बाघों की आबादी बढ़कर 3167 हो गयी है, जो पिछली बार जारी किये गए आकड़े से 200 अधिक है. पीएम ने इस आकड़े पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए इसे देश के लिए गौरव का पल बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की बाघ गणना के 5वें चक्र के आंकड़े जारी करते हुए ये डेटा पेश किये है. पीएम ने ये आकड़े मैसूर से जारी किये जहां वे प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मौजूद थे. वर्ष 2018 के जारी किये गए टाइगर सेंसस के तहत बाघों की संख्या 2,967 थी. पिछले चार वर्षो में भारत में बाघों की संख्या में 200 या 6.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है.
राशिद ने तोड़ा T20 क्रिकेट में सर्वाधिक हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस के कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने T20 क्रिकेट में सर्वाधिक हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. केकेआर के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल के एक मैच में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. राशिद खान ने केकेआर के खिलाफ 17वें की पहली तीन गेंदों पर तीन विकेट झटककर यह मुकाम हासिल किया. राशिद ने आंद्रे रसल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को लगातार तीन गेंदों पर अपना शिकार बनाया. अफगानिस्तान के इस अनुभवी स्पिनर ने T20 क्रिकेट में अपनी चौथी हैट्रिक पूरी की, इससे पहले 5 अन्य गेंदबाजों ने 3 बार हैट्रिक ली है. साथ ही यह इस आईपीएल सीजन पहली हैट्रिक भी है.
इन तीन कारणों से फिर से बढ़ रहे Covid-19 के मामले
देश में इस समय कोविड-19 के दैनिक मामलों में काफी वृद्धि देखी जा रही है. भारत में सोमवार को कोविड-19 के दैनिक मामलों में लगभग 10% की वृद्धि देखी गयी है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने देश में बढ़ते कोविड मामलों पर अपनी बात रखी है, साथ ही एसोसिएशन ने कोविड मामलों में हो रही वृद्धि के कारण भी बताये है. एसोसिएशन ने लोगों से संयम और स्वच्छता बनाये रखने की भी अपील की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में सोमवार को 5,880 नए कोविड मामलें दर्ज हुए.
अपडेटेड आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल यहां देखें
आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ हो गया था. आईपीएल 2023 की लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल नीचे दी गई है. साथ ही आप यहां ऑरेंज कैप (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) की लेटेस्ट और अपडेटेड लिस्ट देख सकते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation