Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 11 जुलाई 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से विश्व जनसंख्या दिवस, भारत की पहली AI न्यूज़ प्रेजेंटेटर, स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस आदि शामिल हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स IPL की सबसे मूल्यवान फ्रेंचाइजी
इंडियन प्रीमियर लीग का स्टैंड-अलोन ब्रांड वैल्यू बढ़कर अब 3.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है, जो 2022 में 1.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर से 80% अधिक है. वैश्विक निवेश बैंक हुलिहान लोकी (Houlihan Lokey) ने अपने आईपीएल ब्रांड वैल्यूएशन स्टडी 2023 में इस बात की पुष्टि की है. इंडियन प्रीमियर लीग की लोकप्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है. गौरतलब है कि 2021 में लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटन्स के प्रीमियम वैल्यूएशन (सामूहिक रूप से ₹12715 करोड़) के साथ आईपीएल में शामिल हुई थी.
वर्ष 2030 तक 8.5 बिलियन हो जाएगी वैश्विक जनसंख्या
World Population Day 2023: ग्लोबल लेवल पर प्रतिवर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है. इसके माध्यम से विश्व जनसंख्या के प्रचलित अहम मुद्दों पर चर्चा करने का मौका मिलता है. इसके तहत महिलाओं से जुड़ी समस्याओं, आर्थिक संकट और गरीबी से जुड़े मुद्दों को शामिल किया जाता है. संयुक्त राष्ट्र का मकसद एक ऐसी दुनिया का निर्माण करना है जहां प्रत्येक व्यक्ति के पास संभावनाओं और अवसरों से भरा एक उज्वल भविष्य हो. इसकी कल्पना सतत लक्ष्य 2030 के एजेंडे में भी की गयी है.
मिलिए भारत की पहली AI न्यूज़ प्रेजेंटेटर 'लिसा' से
आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस का उपयोग मानव के दैनिक जीवन में तेजी से बढ़ता जा रहा है, उसकी एक मिसाल मीडिया इंडस्ट्री में भी देखने को मिल रही है. ओडिशा टेलीविज़न लिमिटेड 'लिसा' (Lisa) नाम से राज्य की पहली आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस न्यूज़ प्रेजेंटेटर को लांच किया है. भारत में इस तरह की पहल देश के विभिन्न मीडिया समूहों को भी प्रेरित करेगी. आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस मानव जीवन का अभिन्न अंग बनता जा रहा है. साथ ही उसके बेहतर परिणाम भी देखने को मिल रहे है. ओडिशा टेलीविजन की इस पहल को इन नए बदलाव के रूप में देखा जा रहा है.
क्या है स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस
स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए रिकॉर्ड 16वीं बार लांच किया गया. फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से स्पेसएक्स के 22 स्टारलिंक सैटेलाइट्स को लांच किया. स्पेसएक्स के 22 स्टारलिंक सैटेलाइट्स को लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में स्थापित किया जा रहा है. स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट ने रविवार देर रात कंपनी के स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट्स को लांच किया. स्टारलिंक प्रोजेक्ट के तहत दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलोन मस्क का प्रोजेक्ट है. स्टारलिंक दूर-दराज के स्थानों पर कम लागत वाला इंटरनेट प्रदान करने के लिए लांच किया गया है.
बेन स्टोक्स ने एम एस धोनी के इस बड़े रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
एशेज सीरीज 2023 के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों को जिन्दा रखा है. इंग्लैंड के हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीत दर्ज की है. इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और मार्क वुड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को जीत की ओर ले गए, ऑस्ट्रेलिया शुरू के दो टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाये हुए है. इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्ट्रोक ने भी कप्तान के रूप में एक उपलब्धि हासिल करते हुए भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation