आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस का उपयोग मानव के दैनिक जीवन में तेजी से बढ़ता जा रहा है, उसकी एक मिसाल मीडिया इंडस्ट्री में भी देखने को मिल रही है. ओडिशा टेलीविज़न लिमिटेड 'लिसा' (Lisa) नाम से राज्य की पहली आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस न्यूज़ प्रेजेंटेटर को लांच किया है.
भारत में इस तरह की पहल देश के विभिन्न मीडिया समूहों को भी प्रेरित करेगी. आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस मानव जीवन का अभिन्न अंग बनता जा रहा है. साथ ही उसके बेहतर परिणाम भी देखने को मिल रहे है. ओडिशा टेलीविजन की इस पहल को इन नए बदलाव के रूप में देखा जा रहा है.
#Odisha #Television introduces Lisa, India's first #AI news presenter! pic.twitter.com/GVCgTiQHo0
— RJ Saksi™ (Media Professional) (@saksivarnan) July 11, 2023
कौन है लिसा?
AI न्यूज़ प्रेजेंटेटर 'लिसा' को ओडिशा टेलीविज़न लिमिटेड द्वारा लांच किया गया है. यह एक AI बेस्ड न्यूज़ प्रेजेंटेटर है. इसे भारत की पहली AI न्यूज़ प्रेजेंटेटर माना जा रहा है. आज के इस डिजिटल युग में जहां लोग इंटरनेट पर अधिक समय बिताते हैं इस तरह की पहल लोगों को टेक्नोलॉजी के और करीब ले जाएगी. एआई न्यूज एंकर 'लिसा' का परिचय भुवनेश्वर में आयोजित एक समारोह में किया गया.
भारत की पहली AI न्यूज़ प्रेजेंटेटर:
ओटीवी के डिजिटल बिजनेस हेड लितिशा मंगत पांडा ने कहा कि लिसा ओडिशा और भारत की पहली एआई एंकर हैं. उन्होंने कहा कि लिसा पत्रकारिता के साथ प्रौद्योगिकी का संयोजन करते हुए समाचार को सटीक और कुशलता से पेश कर रही है. इसमें एआई और मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि हम उसे हाई लेवल पर ट्रेन करने की कोशिश कर रहे है जिससे वह दूसरे से आसानी से बात कर सके.
अप्रैल में, कुवैत न्यूज़ ने अपना AI न्यूज़ प्रेजेंटेटर, 'फ़ेधा' (Fedha) लॉन्च किया था. कुवैत समाचार और कुवैत टाइम्स ने अपने ट्विटर फ़ीड पर इसकी जानकारी दी थी.
मीडिया क्षेत्र में नए युग की शुरुआत:
ओडिशा टेलीविज़न द्वारा शुरू की गयी इस पहल को देश की मीडिया इंडस्ट्री में एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है. आज के समय में लोग इन्टरनेट और AI से तेजी से जुड़ते जा रहे है इसलिए इस तरह की पहल मीडिया इंडस्ट्री में नई सम्भावनाओं को जन्म देगी. आने वाले समय में इस तरह की पहल देश के अन्य मीडिया समूहों में देखने को मिल सकती है.
ओटीवी के प्रबंध निदेशक जगी मंगत पांडा ने तकनीकी प्रगति को अपनाने के महत्व पर बात की है. उन्होंने आगे कहा कि एक समय था जब कंप्यूटर एक आश्चर्यजनक चीज़ हुआ करती थी, लेकिन समय बदल गया है और आजकल लोग इंटरनेट पर ज्यादा समय बिता रहे हैं.
ओडिया और अंग्रेजी में पेश करती है न्यूज़:
AI न्यूज़ प्रेजेंटेटर 'लिसा' इस समय ओटीवी के टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ओडिया और अंग्रेजी में समाचार प्रस्तुत करती है. हालाँकि, उड़िया में लिसा की क्षमता को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. 'लिसा' इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपनी पहुंच बना रखी है. ओटीवी ने ट्विटर पर भी लिसा की फुटेज पोस्ट की है.
लोगों की नौकरियां होगी प्रभावित:
हालांकि यह प्रौद्योगिकी आशाजनक है, AI के तेजी से बढ़ने के साथ-साथ टेक्नोलॉजी द्वारा उत्पन्न संभावित खतरों को लेकर भी चिंताएं हैं. इससे विशेष रूप से गलत सूचना और दुष्प्रचार के प्रसार की भी संभावना रहती है साथ ही लोगी की नौकरी पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation