Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 13 जनवरी 2023 – एमवी गंगा विलास रिवर क्रूज, लिसा मैरी प्रेस्ली, शरद यादव

Jan 13, 2023, 21:13 IST

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 13 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से एमवी गंगा विलास रिवर क्रूज, लिसा मैरी प्रेस्ली और शरद यादव आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 13 January 2023
Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 13 January 2023

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 13 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से एमवी गंगा विलास रिवर क्रूज, लिसा मैरी प्रेस्ली और शरद यादव आदि शामिल हैं.

ऑनलाइन गेमिंग में भारत का पहला एक्सीलेंस सेंटर शिलांग में होगा स्थापित

केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि मार्च 2023 तक शिलांग में ऑनलाइन गेमिंग में भारत का पहला उत्कृष्टता केंद्र (Centre of Excellence in Online Gaming) स्थापित किया जायेगा. इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मदद से भारत के नार्थईस्ट रीजन में स्टार्टअप्स और उद्यमियों को अगली पीढ़ी के ऑनलाइन गेमिंग इकोसिस्टम को तैयार करने के लिए प्रेरित करेगा.

बेस्ट फीफा फुटबॉल अवार्ड्स-2022 के दावेदारों की घोषणा

इंटरनेशनल एसोसिएशन फुटबॉल फेडरेशन (FIFA) ने बेस्ट फीफा फुटबॉल अवार्ड्स-2022 के दावेदारों की घोषणा कर दी है. इस बार रोनाल्डो सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ियों की नामांकित सूची में शामिल नहीं हैं. जबकि वर्तमान विजेता रॉबर्ट लेवांडोव्स्की इस लिस्ट में शामिल है. नामांकितों की सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी सूची में विश्व कप विजेता और पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी (Lionel Messi) उनके साथी किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) और नेमार जूनियर जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल है.

पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी एमवी गंगा विलास रिवर क्रूज को

पीएम मोदी ने आज सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज-एमवी गंगा विलास (MV Ganga Vilas) को हरी झंडी दिखाकर एक लम्बे सफर पर रवाना किया जो रिवर क्रूज सेक्टर में 'आत्मनिर्भर भारत' का प्रतीक है. अपने इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने 1000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं (inland waterways projects) को उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. साथ ही पीएम मोदी ने वाराणसी में टेंट सिटी का भी उद्घाटन किया.

मशहूर अमेरिकी सिंगर लिसा मैरी प्रेस्ली का निधन

मशहूर सिंगर और सॉन्गराइटर का लिसा मैरी प्रेस्ली (Lisa Marie Presley) का 54 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया है. लिसा की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहाँ उनका निधन हो गया. लिसा मैरी प्रेस्ली दिवंगत अमेरिकी सिंगर और म्यूजिशियन एल्विस प्रेस्ली की बेटी थी. उनके निधन के बाद से उनके फैन्स में शोक की लहर है. यूएस मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रेस्ली को हार्ट अटैक आने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. हाल ही में वह अपनी माँ के साथ गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स समारोह में भी शामिल हुई थी.

दिग्गज नेता शरद यादव का निधन

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है. बिहार की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले शरद यादव के निधन से दिल्ली से लेकर बिहार तक शोक का माहौल है. उनके दु:खद निधन की जानकारी उनकी बेटी सुभाषिनी यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. JD(U) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके शरद यादव गुरुग्राम के फोर्टिस हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. समाजवादी राजनीति के समर्थक रहे शरद यादव ने दुनिया को अलविदा कह दिया.

Vinay Thakur
Vinay Thakur

Executive

Vinay Thakur is a content developer with 6+ years of experience in the education industry and in digital media. At jagranjosh.com, Vinay creates curates content related to current affairs, education news and result related updates.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News