Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 20 जुलाई 2023 के अंतर्गत आज के टॉप करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023, एशिया कप-2023, यूनाइटेड इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक आदि शामिल हैं.
किन 57 देशों में बिना वीज़ा के यात्रा कर सकते है भारतीय? जानें
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की नई रिपोर्ट के अनुसार सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बन गया है. इस मामलें में सिंगापुर ने एक नंबर पर काबिज जापान को पीछे छोड़ दिया है. जापान इस बार की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है. यह रैंकिंग में विभिन्न देशों के पासपोर्ट की रैंकिंग बिना वीज़ा के ट्रेवल वाले गंतव्यों की संख्या के आधार पर तैयार की जाती है. इस बार इस मामलें में सिंगापुर ने जापान को पीछे छोड़ दिया है.
RBI ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस
केन्द्रीय बैंक, रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने उत्तर प्रदेश के एक बैंक यूनाइटेड इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक (United India Co-operative Bank) का लाइसेंस रद्द कर दिया है. आरबीआई के एक बयान के अनुसार, बैंक (यूनाइटेड इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक, नगीना, बिजनौर, उत्तर प्रदेश) 19 जुलाई, 2023 को कारोबार बंद कर दिया है. केंद्रीय बैंक ने उत्तर प्रदेश के सहकारी समितियों के आयुक्त और रजिस्ट्रार से भी बैंक को बंद करने का अनुरोध किया था.
एशिया कप का शेड्यूल हुआ जारी
एशिया कप-2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त 2023 को होगा. एशिया कप का पहला मैच सह मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जायेगा. एशिया कप-2023 की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका कर रहे है. दोनों देशों में एशिया कप के मैचों का आयोजन किया जायेगा. इस टूर्नामेंट में चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा.
इनऑपरेटिव पैन को इनऐक्टिव पैन नहीं समझें, पढ़ें पूरी खबर
आयकर विभाग ने परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन) को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है. आयकर विभाग की ओर से कहा गया है कि जो पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं होने के कारण इनऑपरेटिव (Inoperative) हो गए है उन्हें इनऐक्टिव पैन नहीं समझा जाए. आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न (आईटीआर) फाइलिंग पर फ़ैल रहे भ्रम के बीच 18 जुलाई को इस बात की पुष्टि की है. पैन के इनऑपरेटिव होने के बावजूद आयकर रिटर्न दाखिल किया जा सकता है.
'INDIA' रखा गया 26 विपक्षी दलों के नए गठबंधन का नाम
देश के 26 विपक्षी दलों ने मिलकर 2024 लोकसभा चुनाव से पहले एक नए गठबंधन का एलान किया है. बेंगलुरु में बैठक के लिए जुटे 26 विपक्षी दलों ने इस नए अलायंस का नाम 'INDIA' (इंडियन नैशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) रखा है. बेंगलुरु में हुई बैठक के दौरान गठबंधन के नाम पर अंतिम मुहर लगायी गयी. इसमें कांग्रेस, जदयू, राजद, सपा, जैसे दल शामिल है, इसमें छोटे दलों को भी स्थान दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 20 जुलाई 2023-इंटरनेशनल चेस डे
RBI ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस, जानें ग्राहकों के लिए क्या है रुपये निकासी की लिमिट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation