Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 23 दिसंबर 2022 – वर्ल्ड टेबल टेनिस सीरीज इवेंट, नेजल कोविड वैक्सीन, डिफेन्स एक्वीजीशन काउंसिल
Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 23 दिसंबर 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से वर्ल्ड टेबल टेनिस सीरीज इवेंट, नेजल कोविड वैक्सीन, डिफेन्स एक्वीजीशन काउंसिल और यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 23 दिसंबर 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से वर्ल्ड टेबल टेनिस सीरीज इवेंट, नेजल कोविड वैक्सीन, डिफेन्स एक्वीजीशन काउंसिल और यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर आदि शामिल हैं.
अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बने सैम कर्रन आईपीएल इतिहास में
आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन (Sam Curran) बन गए है. सैम कर्रन पर पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल कर लिया है. हाल के समय में वह जबरदस्त फॉर्म में भी चल रहे है. इसमे खास बात एक यह भी है कि सैम पंजाब किंग्स के लिए इससे पहले खेल चुके है. पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाकर एक बार फिर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
केंद्र की मंजूरी मिली भारत बायोटेक के नेजल कोविड वैक्सीन के बूस्टर डोज को
वैश्विक लेवल पर हाल के कोविड हालात को देखते हुए, भारत सरकार भी सतर्क हो गयी है. इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने आज बूस्टर डोज के लिए भारत बायोटेक के नेजल कोविड वैक्सीन (nasal Covid vaccine) को मंजूरी दे दी है. इस नेजल कोविड वैक्सीन को 18 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध होगी. साथ ही यह भी कहा गया है कि शुरूआती समय में ये बूस्टर डोज प्राइवेट हॉस्पिटल में उपलब्ध होंगे. चीन और कुछ अन्य देशों में कोविड मामलों में तेजी के बीच इंट्रानेजल वैक्सीन के लिए सरकार ने मंजूरी दी है.
'यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर' अवार्ड के लिए नामित हुए रेसलर अंतिम पंघाल
भारत की स्टार महिला रेसलर अंतिम पंघाल (Antim Panghal) को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर सम्मान के लिए नामित किया गया है. अंतिम पंघाल इस वर्ष U20 रेसलिंग चैंपियनशिप 2022 में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनी थी. अंतिम पंघाल हरियाणा के हिसार जिले के भगाना गांव की रहने वाली है. उनके पिता का नाम राम निवास और माता का नाम कृष्णा कुमारी है. उनके हाल के प्रदर्शन को देखते हुए यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने उन्हें इस अवार्ड के लिए नामित किया है.
रक्षा खरीद को दी मंजूरी डिफेन्स एक्वीजीशन काउंसिल ने
डिफेन्स एक्वीजीशन काउंसिल (DAC) ने भारत में डिफेन्स सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए 84,328 करोड़ रुपये के 24 रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. डिफेन्स मिनिस्टर राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित डिफेन्स एक्वीजीशन काउंसिल की बैठक में इन खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी है. डिफेन्स एक्वीजीशन काउंसिल द्वारा मंजूरी दी गयी 84,328 करोड़ रुपये की डील में स्वदेशी रूप से खरीद पर जोर दिया गया है. इस डिफेन्स एक्वीजीशन ऑर्डर में 82,127 करोड़ रुपये (97.4 %) के 21 प्रस्तावों को स्वदेशी रूप से पूरा किया जायेगा.
'वर्ल्ड टेबल टेनिस सीरीज इवेंट' पहली बार आयोजित होगा भारत में
वर्ल्ड टेबल टेनिस (WTT) ने घोषणा की है कि 'वर्ल्ड टेबल टेनिस सीरीज इवेंट' अगले वर्ष भारत में आयोजित किया जायेगा. भारत में इसका आयोजन गोवा में 27 फरवरी से 5 मार्च के बीच किया जायेगा. इसका आयोजन गोवा की राजधानी पणजी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में किया जायेगा. यह पहला मौका है जब इस इवेंट का आयोजन भारत में किया जा रहा है. डब्ल्यूटीटी सीरीज़ इवेंट्स एक ऑफिसियल प्रोफेशनल टेबल टेनिस सीरीज़ है, जिसमें दुनिया भर के टॉप प्लेयर भाग लेते है.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS